Howrah Violence: हिंसा के बाद बंगाल के दक्षिण हावड़ा में धारा 144, गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल से की बात

पश्चिम बंगाल के हावड़ा क्षेत्र में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने दक्षिण हावड़ा में धारा 144 लगा दी है. वहीं, इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल से बात की. दूसरी ओर, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 7:04 PM

Howrah Violence: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा के बाद दक्षिण हावड़ा में धारा 144 लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान गुरुवार को दक्षिण हावड़ा के शिवपुर के काजीपाड़ा में जमकर हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है. हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने लोगों से इलाके में शांति बनाये रखने की अपील की.

रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान भड़की थी हिंसा

मालूम हो कि रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हावड़ा शहर में काजीपाड़ा इलाके में हिंसा हो गयी थी. इसको देखते हुए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. लेकिन, शुक्रवार दोपहर बाद अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया. इधर, जिला प्रशासन ने स्थिति सामान्य बनाये रखने के लिए दक्षिण हावड़ा इलाके में धारा 144 लगा दी है.

केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया

हावड़ा में हिंसा को केंद्र सरकार ने भी गंभीरता से लिया है. सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से बात कर स्थिति का जायजा लिया. टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति जानने की कोशिश की. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल ने गुरुवार को हिंसा और मौजूदा स्थिति के बारे में गृह मंत्री को रिपोर्ट भेजी.

Also Read: हावड़ा हिंसा: गृहमंत्री अमित शाह ने की बंगाल के राज्यपाल से फोन पर बात, कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर

एनआईए से मामले की जांच की मांग

इधर, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने यहां की स्थिति काफी खराब होने की बात कही. उन्होंने इस हिंसा के पीछे टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है. वहीं, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार श्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने हावड़ा और दालखोला में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर NIA से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

वहीं, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हावड़ा हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह पूर्व नियोजित था. सवाल उठाते हुए कहा कि एक बीजेपी नेता द्वारा टीवी पर नजर रखने की बात क्यों कही गयी. जबकि वो नेता एक दिन पहले गृहमंत्री से मिलकर श्यामबाजार आये थे. साथ ही कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी है कि इस मामले में अगर पुलिस पक्ष से कोई चूक हुई है, तो कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला

हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी जुलूस निकाला जा रहा था. गुरुवार को जुलूस दक्षिण हावड़ा के शिवपुर स्थित काजीपाड़ा मोड़ से हावड़ा मैदान के लिए निकली थी. करीब दो किलोमीटर आगे आने के बाद जुलूस शिवपुर थाना अंतर्गत फजीर बाजार के पास पहुंचते ही कुछ लोगों द्वारा जुलूस पर बम और पत्थर फेंके गये. आयोजकों ने इसकी सूचना तुरंत वहां तैनात पुलिसकर्मियों को दी. पुलिस वाले इससे पहले कार्रवाई करते उपद्रवियो‍ं ने शराब और बीयर की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया था. इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी. पुलिस ने स्थिति को संभालने की भरसक कोशिश की, लेकिन उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को अंजाम देते हुए कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी. शिवपुर पीएम बस्ती से लेकर मल्लिकफाटक (जीटी रोड) तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. इसके बाद रैफ, काम्बैट फोर्स के अलावा शिवपुर पुलिस लाइन से रिजर्व फोर्स को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवी नहीं माने और तांडव मचाते रहे. इसके बाद खुद पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला. उपद्रवियों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायी थी.

Next Article

Exit mobile version