आतंकी होने के संदेह में जम्मू-कश्मीर में हावड़ा का युवक गिरफ्तार, पिता ने कहा- बेटे को फंसाया गया है
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलकायदा आतंकवादी समूह के एक सदस्य को जम्मू के रामबन जिले से गिरफ्तार किया . संदिग्ध आतंकी की पहचान पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी अमीरुद्दीन खान के रूप में हुई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलकायदा आतंकवादी समूह के एक सदस्य को जम्मू के रामबन जिले से गिरफ्तार किया . संदिग्ध आतंकी की पहचान पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी अमीरुद्दीन खान के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही सांकराइल के माशीला गांव में रहने वाले अमीरुद्दीन के पिता मुस्तफा खान बेटे की गिरफ्तारी से चकित हैं. उनका कहना है कि बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है. वह होनहार लड़का है और किसी भी हालत में आतंकवादी संगठन से कोई संबंध नहीं हो सकता है. बताया जा रहा है कि अमीरुद्दीन के पास चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुआ है. जम्मू पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रामबन थाने में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Also Read: बासजोड़ ग्राम में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर दो ड्रम बम किया बरामद, इलाके में फैली सनसनी
कौन है अमीरूद्दीन
जानकारी के अनुसार, अमीरुद्दीन का घर सांकराइल थाना अंतर्गत माशील गांव में है. घर पर मां मनवारा बेगम, पिता मुस्तफा खान और भाई आलमगीर खान रहते हैं. भाई ने बताया कि अमीरुद्दीन वर्ष 2007 में कश्मीर चला गया. वह फिलहाल कश्मीर में एक मदरसे में शिक्षक है. इसके अलावा वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है. छह महीने पहले उसने कश्मीरी लड़की से शादी कर ली. पिछली बकरीद में वह सांकराइल आया था. कुछ दिनों तक यहां रहने के बाद कश्मीर लौट गया. बताया जा रहा है कि अमीरुद्दीन पहले दर्जी का काम करता था. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश चला गया. वहां से अपनी पढ़ाई पूरी कर कश्मीर के एक मदरसा में पढ़ाना शुरू किया. पढ़ाने के अलावा वह गारमेंट्स के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ था. हावड़ा से उसके परिजन कपड़ा खरीदकर कश्मीर भेजते थे और वह वहां उसे बेचता था.
क्या है घटना
अमीरुद्दीन कश्मीर से जम्मू आ रहा था. पुलिस को उसकी गतिविधियों की पहले से खबर थी. इस दौरान पुलिस ने उसे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के निकट पकड़ लिया. पुलिस को उसके बारे में भनक लग चुकी थी. रामबन से कुछ ही दूरी पर बनिहाल की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से वाहन को रोका. इससे पहले कि अमीरुद्दीन को कुछ संदेह होता, पुलिस ने उसे पकड़ लिया.