22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ की रिलीज डेट टली, गणतंत्र दिवस के मौके पर देगी दस्तक

Fighter Release Date: ऋतिक रोशन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Deepika Padukone) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आनेवाली फिल्म फाइटर (Fighter release date) की रिलीज डेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस की उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स ने इसकी घोषणा कर दी है. भारत के 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते हुए वायकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा एक्शन पैक्ड बिग स्क्रीन फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

25 जनवरी को रिलीज होगी ‘फाइटर’

ऋतिक रोशन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जो भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म को शानदार बनाने के लिए वो हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जो दर्शकों को सेल्यूलाइड पर नेवर सीन बिफोर एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है. भारत के सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देने वाली यह फिल्म रिपब्लिक डे वीकेंड के लिए एक परफेक्ट रिलीज है.

भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी ‘फाइटर’

फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी. यह पहली बार है जब इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है. निर्माता और वायकॉम18 स्टूडियो के सीओओ अजीत अंधारे के भारतीय सिनेमा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक्शन फिल्म लाने के दृष्टिकोण के साथ, फिल्म का इरादा वैश्विक दर्शकों को अपील करना है, जिसकी कहानी भारत में गहराई से बसी हुई है. दुनिया भर में फिल्माई गई. यह फिल्म के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीकों और प्रौद्योगिकी का वादा करती है.

Also Read: जान्हवी कपूर और उनकी बहन खुशी एक ही शख्स को कर रही हैं डेट? ‘मिली’ एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
पहले 30 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी फिल्म

बता दें कि, फाइटर साल 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर के बाद फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक रोशन का यह दूसरा सहयोग है. जहां सिद्धार्थ आनंद पटकथा लिख रहे हैं, वहीं उनके साथ पूर्व सेना अधिकारी रेमन चिब भी हैं. पटकथा लेखक की भूमिका निभाते हुए वह अपने सेना के अनुभव को लेकर आएंगे और आनंद के साथ कहानी-लेखन क्रेडिट साझा करेंगे. पहले यह फिल्म 30 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसे 2024 गणतंत्र दिवस के लिए टाल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें