20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋतिक रोशन और दीपिका की फाइटर हिंदी सिनेमा की होगी सबसे महंगी फ़िल्म… साउथ की भाषाओं में भी होगी रिलीज

इस साल की जनवरी में ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर फिल्म 'फाइटर' की घोषणा की थी. उस वक़्त से ही यह फ़िल्म सुर्खियों में आ गयी थी क्योंकि यह पहला मौका होगा

इस साल की जनवरी में ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर फिल्म ‘फाइटर’ की घोषणा की थी. उस वक़्त से ही यह फ़िल्म सुर्खियों में आ गयी थी क्योंकि यह पहला मौका होगा जब ये दोनों सुपरस्टार एक दूसरे के साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगे. एक बार फिर से ये फ़िल्म सुर्खियों में है. फ़िल्म से स्टूडियों पार्टनर के तौर पर वायकॉम 18 का नाम जुड़ गया है. वायकॉम की काफी महंगी डील मार्फिलक्स प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर हुई है.

गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद इस फ़िल्म के निर्देशक के साथ साथ निर्माता भी होंगे. यह पहली बार होगा. मार्फिलक्स प्रोडक्शन हाउस सिद्धार्थ और उनकी पत्नी ममता का ही प्रोडक्शन हाउस है. इस प्रोडक्शन हाउस का उद्देश्य एक्शन फिल्में बनाना होगा. ऋतिक रोशन का इस फ़िल्म में हाई वोल्टेज एक्शन होगा. एरियल स्टंट करते नज़र आएंगे. ऋतिक का किरदार एयर फोर्स ऑफिसर का होगा.

250 करोड़ के बड़े बजट में बनने वाली इस फ़िल्म की रिलीज पूरे भारत में अलग अलग भाषाओं में करने की प्लानिंग है. हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी होगी. मौजूदा समय में ऋतिक एकमात्र ऐसे एक्टर हैं. जिनका साउथ में इतना जबरदस्त फैन बेस है. धूम 2,जोधा अकबर,बैंग बैंग,कृष 3 से लेकर उनकी पिछली रिलीज फ़िल्म वॉर का डब वर्जन लोगों को बहुत पसंद आया था.

Also Read: टीना दत्ता ने दी ट्रोलर्स को चेतावनी, यूट्यूबर मदन कुमार गिरफ्तार | टॉप 10 न्यूज

फ़िल्म की शूटिंग की बात करें तो यह 2022 में शूटिंग फ्लोर पर जाएगी. पहले यह फ़िल्म इसी साल के अंत में शूटिंग फ्लोर पर जाने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से हुई देरी में रितिक के दूसरे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग रुक गया. ऋतिक सबसे पहले विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी करेंगे और दीपिका पादुकोण भी पठान और इंटर्न की शूटिंग पूरी करने के बाद इसका हिस्सा बनेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें