11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋतिक रोशन और ‘वंडर वुमन’ गैल गैडोट की चैट वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट

Hrithik Roshan and Gal Gadot chat viral : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने जबरदस्‍त डांस और एक्टिंग के लिए फेमस हैं. हाल ही में ऋतिक फिल्म वंडर वुमन देखने अपने पूरे परिवार के साथ विशेष स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इसकी तसवीरें शेयर कर एक्टर ने बताया कि ‘वंडर वुमन 1984 (Wonder Woman 1984)’ बहुत पसन्द आई. जिसके बाद ‘वंडर वुमन एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया. दोनों की ये चैट इंटरनेट पर खूब वायरल हुई. चैट वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स इसपर जमकर कमेंट कर रहे है.

Hrithik Roshan and Gal Gadot chat viral : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने जबरदस्‍त डांस और एक्टिंग के लिए फेमस हैं. हाल ही में ऋतिक फिल्म वंडर वुमन देखने अपने पूरे परिवार के साथ विशेष स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इसकी तसवीरें शेयर कर एक्टर ने बताया कि ‘वंडर वुमन 1984 (Wonder Woman 1984)’ बहुत पसन्द आई. जिसके बाद ‘वंडर वुमन एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया. दोनों की ये चैट इंटरनेट पर खूब वायरल हुई. चैट वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स इसपर जमकर कमेंट कर रहे है.

दरअसल, ऋतिक रोशन ने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर लिखा, “अभी वंडर वुमन को देखी. शानदार अनुभव रहा. मेरे बचपन के क्रश (डब्ल्यूडब्ल्यू) और मेरे पहले प्यार (फिल्मों) को बिग सिनेमा आईमैक्स के साथ अनुभव किया. इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता. धन्यवाद.”

इस ट्वीट के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस गैल गैडोट ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “बहुत खुशी है कि आपने फिल्म का मजा लिया ऋतिक आपको और आपके अपनों के लिए खुशहाल छुट्टियों की कामना.” दोनों का ये चैट फैंस को खूब पसन्द आया. जिसके बाद फैंस भी इसपर अपना रिएक्शन देकर कमेंट कर रहे है.

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “एक सुपरहीरो से दूसरे सुपरहीरो तक. वंडर वुमन से कृष.’ एक ने लिखा, प्लीज साथ में फिल्म करो आप दोनों. एक ने लिखा, गैल गैडोट को बॉलीवुड लेकर आओ. एक ने लिखा, लगता है आपके प्यार में गिर गए भाई. वहीं, कई सारे यूजर्स उन्हें साथ में फिल्म करने के लिए कह रहे है.


https://twitter.com/kashif_najam96/status/1342155471625441280

इससे पहले ऋतिक रोशन के एक फैनपेज ने उनका एक वीडियो शेयर किया था, जिसपर एक्टर ने कमेंट किया था. वीडियो में एक्टर चिकनी चमेली सॉन्ग पर गुंडों की पिटाई करते दिखे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. ऋतिक रोशन को ये वीडियो इतना पसन्द आया था कि उन्होंने इसे शेयर कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. उन्होंने कमेंट कर लिखा था, ‘हाहा नाइस.’

Also Read: Naagin 5 : वीर करेगा बानी से यूं अपने प्यार का इजहार, वायरल हो रहा है ये बोल्ड VIDEO

फिल्मों की बात करें तो उनकी पिछली फिल्‍म ‘वॉर’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. कोरोना काल में ऋतिक रोशन ने अपना पूरा वक्‍त अपने परिवार के साथ बिताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक को फराह खान की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में काम कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म कृष 4 में बिजी है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें