नये घर में शिफ्ट नहीं होंगे ऋतिक रोशन और सबा आजाद! लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक ही छत के नीचे रहने नहीं जा रहे हैं. सूत्र के हवाले से वेबसाइट ने जानकारी दी कि, "ऋतिक और सबा की एक साथ रहने की स्टोरी में कोई सच्चाई नहीं है.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद टाउन के नए लव बर्ड्स जो हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी से लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहते हैं. डिनर डेट पर जाने से लेकर फैमिली फंक्शन में शामिल होने तक दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते देखा जाता है. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स ने सुर्खियां बटोरी कि सबा और ऋतिक अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने वाले हैं और लिव इन रिलेशनिशप में रहनेवाले हैं. दोनों ने आशियाने की तलाश भी कर ली है. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद लिव इन में नहीं रहेंगे
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और सबा आजाद एकसाथ एक ही छत के नीचे रहने नहीं जा रहे हैं. सूत्र के हवाले से वेबसाइट ने जानकारी दी कि, “ऋतिक और सबा की एक साथ रहने की स्टोरी में कोई सच्चाई नहीं है. वे अभी एक खुशहाल जगह पर हैं और यह निश्चित रूप से उनके दिमाग में ये बात नहीं है. फिलहाल दोनों अपने-अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. जहां सबा रॉकेट बॉयज 2 और फ्रंट पेज पर काम कर रही हैं, वहीं ऋतिक असम में फाइटर की शूटिंग कर रहे हैं.”
ऋतिक रोशन ने खरीदे दो अपार्टमेंट्स
पिछले दिनों ऐसी खबरें थी कि मुंबई के मन्नत नाम की बिल्डिंग के एक अपार्टमेंट में रहने वाले हैं. अपार्टमेंट के टॉप दो फ्लोर को रेनोवेट किया जा रहा है कपल बहुत जल्द वहां शिफ्ट हो जाएंगे. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, ऋतिक रोशन ने तीन मंजिलों में फैले दो अपार्टमेंट्स पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने दो अपार्टमेंट 97.50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं जो जुहू-वर्सोवा लिंक रोड के पास स्थित हैं. यह 38,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और यह 15 वीं और 16 वीं मंजिल पर स्थित है.
Also Read: सुपरस्टार कमल हसन ने ‘कांतारा’ देखने के बाद तुरंत ऋषभ शेट्टी को लगाया फोन, जानिए क्या कहा
ऋतिक रोशन की आनेवाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन पिछली रिलीज फिल्म विक्रम वेधा थी, जिसे पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म में सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता बिहानी के साथ शारिब हाशमी भी थे. यह उसी नाम की उनकी 2017 की तमिल फिल्म का रीमेक है जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया था. उनकी आनेवाली फिल्म फाइटर है. इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.