15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋतिक रोशन का परिवार रख रहा है सबा आजाद का ख्याल, एक्ट्रेस के लिए भिजवाया पिज्जा और पास्ता, PHOTO

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सिंगर सबा आजाद के साथ डेटिंग की अफवाहें पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सिंगर सबा आजाद के साथ डेटिंग की अफवाहें पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उन्हें एक्टर के परिवार के साथ लंच इंज्वॉय करते देखा गया था. अब खबरें हैं कि सबा की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं है. ऐसे में ऋतिक का परिवार उनका ख्याल रख रहा है.

सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर शेयर की तसवीर

सबा ने सोशल मीडिया पर जिक्र किया कि, रोशन फैमिली कितने अच्छे से उनका ध्यान रख रही है. उन्होंने पिज्जा, पास्ता और ट्रीट की एक तसवीर शेयर कर इसे कैप्शन दिया, “जब आप होमिक हो लेकिन सबसे अच्छे हूमन्स आपको खिला रहे हों.” शॉट में, उन्होंने राजेश रोशन की पत्नी कंचन रोशन, उनकी बेटी पश्मीना रोशन और ऋतिक की चचेरी बहन सुरनिका सोनी को शामिल किया जो सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.

Undefined
ऋतिक रोशन का परिवार रख रहा है सबा आजाद का ख्याल, एक्ट्रेस के लिए भिजवाया पिज्जा और पास्ता, photo 2
सबा ने किया था रोशन फैमिली का लंच

ऋतिक रोशन के पोस्ट शेयर करते ही इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पिछले संडे को सबा आजाद ऋतिक रोशन और उनके परिवार के साथ दिखी थी. सबा ने उनके साथ साउथ इंडियन लंच एंजॉय किया था. ऋतिक के चाचा राजेश रोशन ने फैमिली लंच की तसवीर शेयर किया था. इसमें एक्टर के दोनों बेटे भी दिखे थे. सबा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, बेस्ट संडे.

ऋतिक और सबा के रिश्ते को लेकर है ऐसी चर्चा

मिड-डे की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक कथित तौर पर सबा के साथ अपने रिश्ते को महीनों से छुपाए हुए हैं. वास्तव में, जो लोग पहले से ही उनके रोमांस के बारे में जानते थे, वे कथित तौर पर उनके सार्वजनिक रूप से क्लिक करने के अभिनेता के फैसले से काफी हैरान थे. एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि ऋतिक और सबा भी एक साथ गोवा में छुट्टियां मनाने गए थे. “उनकी दोस्ती वास्तव में कुछ खास बन गई है.

Also Read: बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं आमिर खान की बेटी Ira Khan? इंस्टा पोस्ट में स्टारकिड ने किया खुलासा कौन हैं सबा आजाद?

32 वर्षीया सबा आज़ाद सिंगर और एक्ट्रेस हैं, जो थिएटर के दिग्गजों के परिवार से आती हैं. वह सफदर हाशमी की भतीजी हैं. सबा आजाद ने 2008 में फिल्म दिल कबड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सबा आज़ाद ने एक्टर साकिब सलीम के आपोजिट मुझसे फ्रेंडशिप करोगे में लीड भूमिका निभाई थी. सबा आजाद कुछ शॉर्ट फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें से आखिरी नेटफ्लिक्स हिट फील्स लाइक इश्क है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें