18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikram Vedha: ऋतिक रोशन ने फिल्म में अपने सफर को किया याद, कहा- मेरे अंदर हमेशा वेधा जिंदा रहेगा

ऋतिक रोशन ने न केवल 'वेधा' की भूमिका निभाई, बल्कि किरदार को हर तरह से परफेक्ट दिखाने के लिए जमकर मेहनत की. दिलचस्प बात यह है कि उस जादू को लाने के लिए सुपरस्टार ने सभी अवरोधों को छोड़ दिया और 'वेधा' बनने के लिए क्रेजी तरीके से काम किया.

ऋतिक रोशन इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म विक्रम वेधा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. प्रशंसक बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उनका यह इंतजार रंग भी लाया. विक्रम वेधा के साथ सुपरस्टार ने एक नया बेंचमार्क स्थापित किया. उन्होंने फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर वेधा को लेकर अपने एक्सीपीरियंस साझा किया है.

‘वेधा’ के लिए की जमकर मेहनत

ऋतिक रोशन ने न केवल ‘वेधा’ की भूमिका निभाई, बल्कि किरदार को हर तरह से परफेक्ट दिखाने के लिए जमकर मेहनत की. दिलचस्प बात यह है कि उस जादू को लाने के लिए सुपरस्टार ने सभी अवरोधों को छोड़ दिया और ‘वेधा’ बनने के लिए क्रेजी तरीके से काम किया. वॉयस ट्रेनिंग और स्पीकिंग जिबरिश, डायलॉग रिहर्सल, 80 के दशक के म्यूजिक पर डांस करने, नेचर को इमोट करने और अपने तौर-तरीकों और बोली को शूटिंग के दौरान मॉनिटर करने तक ऋतिक ने सबकुछ किया.

ऋतिक में वेधा हमेशा रहेगा

सुपरस्टार ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी भूमिका के लिए अपनी तैयारी के बीहाइंड द सीन फुटेज को फैन्स के साथ शेयर किया और कहा, “‘वेधा’ बनने के लिए मुझे पहले ‘येदा’ होने में आराम ढूंढना पड़ा. 9 महीने की तैयारी और वेद होने के – अक्टूबर 2021 से जून 2022 तक. ठीक उसी समय जब मानव जीवन जन्म लेता है. वेधा स्क्रैच से ढालने की एक प्रक्रिया रही है, आज यह एक ऐसा किरदार है जिस पर मुझे गर्व है. वेधा की तरह बात करना, चलना, नाचना, खाना और जीना सीखना बेहद आनंददायक रहा है. वेधा में भले ही ऋतिक न हों, लेकिन ऋतिक में वेधा हमेशा रहेगा.

Also Read: Vikram Vedha box office collection Day 5: ऋतिक रोशन और सैफ की फिल्म को बढ़त, जानें पांचवें दिन की कमाई
मुझे कई कलाकारों वाली फिल्में करना पसंद है

हाल ही में ऋतिक ने कहा था कि कई कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं. पीटीआई भाषा को दिये एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे कई कलाकारों वाली फिल्में करना पसंद है. जितना ज्यादा, उतना बेहतर. जैसा कि मैंने ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘वॉर’ में किया. और अब मैं सैफ के साथ काम कर रहा हूं. इससे आप बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं, क्योंकि आपको शानदार अभिनय देखने को मिलता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें