ऋतिक रोशन ने बर्थडे पर कृष 4 को लेकर शेयर किया अपडेट, ‘जादू’ के किरदार पर किया ये खुलासा

कृष 4 को लेकर ऋतिक ने कहा, "मुझे लगता है, हम सभी को मिलकर थोड़ी प्रार्थना करनी चाहिए. सब कुछ सेट है (कृष 4 के बारे में) लेकिन हम एक छोटी सी तकनीकी पर अटके हुए हैं. उम्मीद है, हम साल के अंत तक इसे दूर कर लेंगे."

By Budhmani Minj | January 10, 2023 10:51 AM
an image

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके प्रशंसकों को यह सुनकर खुशी होगी कि आपका पसंदीदा सुपरहीरो कृष वापस आयेगा. अभिनेता ने कृष 4 को लेकर अपडेट साझा किया है. हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए ऋतिक रोशन ने कंफर्म किया कि कृष 4 प्री-प्रोडक्शन में है और ये फ्रेंचाइजी फैंस को सरप्राइज करेगी.

साल के अंत तक इस परेशानी से निकल जायेंगे

कृष 4 को लेकर ऋतिक ने कहा, “मुझे लगता है, हम सभी को मिलकर थोड़ी प्रार्थना करनी चाहिए. सब कुछ सेट है (कृष 4 के बारे में) लेकिन हम एक छोटी सी तकनीकी पर अटके हुए हैं. उम्मीद है, हम साल के अंत तक इसे दूर कर लेंगे.” कृष 4 निश्चित रूप से पाइपलाइन में है और यह जल्द ही सिनेमाघरों में आपको प्रभावित करेगा.

फिल्म में ‘जादू’ के होने को लेकर कही ये बात

इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि ‘कोई मिल गया’ का प्यारा एलियन 20 साल बाद सीरीज में वापसी करेगा. जब ऋतिक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने पिंकविला को बताया कि, “आपको उसके लिए फिल्म देखनी होगी, लेकिन इसमें मैचिक है.” जब रोशन से एक अफवाह और आने वाली फिल्म की एक सच्चाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कृष हार गया… जादू मर गया.” निश्चित रूप से आपको सही जवाब के लिए फिल्म का इंतजार करना होगा.

Also Read: पठान के गाने पर हुए विवाद को लेकर बोले जावेद अख्तर- गाना सही है या गलत, यह तय करना मेरा या आपका नहीं…
‘कोई मिल गया’ के किरदार को बताया अपना फेवरेट

बता दें कि कृष 4 लोकप्रिय विज्ञान-फाई सीरीज की चौथी किस्त होगी जो कोई मिल गया (2003) के साथ शुरू हुई थी. इसके बाद सुपरहीरो एडवेंचर कृष (2006) और कृष 3 (2013) थी. गलाता प्लस से बात करते हुए ऋतिक रोशन ने खुलासा किया था कि, “मेरा पसंदीदा परफॉरमेंस जो मैंने सोचा था कि कोई मिल गया था. मैं उस किरदार के बहुत करीब था. हाल ही में मेरे बेटों रेहान और रिदान को फिल्म दिखाई. दुनिया बदल गई है. सब कुछ विकसित हो गया है.”

Exit mobile version