18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्टिंग छोड़ सिंगर बने ऋतिक रोशन! गाया ये बेहद खूबसूरत देशभक्ति गीत, सबा आजाद ने कर दिया ऐसा कमेंट

ऋतिक रोशन ने अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्टर देशभक्ति गीत हिंदुस्तान मेरी जान गाना गाते दिखे. ये गाना बेहद खूबसूरत है और इस वीडियो पर सबा आजाद ने कमेंट किया, जो वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का जादू फैंस एक्टिंग में देख चुके है. अब ऋतिक सिंगर बन गए है. जी हां, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर एक्टर ने एक एक देशभक्ति गीत हिंदुस्तान मेरी जान गाया और इसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. ऋतिक के आवाज का जादू उनके चाहने वालों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे.

ऋतिक रोशन वीडियो

ऋतिक रोशन के देशभक्ति गीत पर सिंगर सबा आजाद कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाई. ऋतिक ने जैसे ही ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, सबा ने तुरन्त कमेंट कर दिया. सबा ने इनबॉक्स में तीन हार्ट इमोजी बनाया. इसपर एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान ने लिखा, फैब, भगवान आपका भला करें. हमें हमेशा नये तरीके से प्रेरित करने के लिए आपका शुक्रिया.

यूजर्स के कमेंट

ऋतिक रोशन द्वारा इस खूबसूरत गाने के बोल ऐसे है- हिंदुस्तान मेरी जान है, हिंदुस्तान मेरी जान, मेरी शान है, हिंदुस्तान हम करते है ये वादा मां, तेरी आंखों में एक आंसू ना आने देंगे, दे देंगे जान. वीडिय पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी आवाज बहुत अच्छी है. एक और यूजर ने लिखा, आपका गाना हमारे दिलों को छू गया.

Also Read: हाथों में हाथ डाले वेकेशन से वापस लौटे ऋतिक रोशन और सबा आजाद, वीडियो वायरल, फैंस बोले- नजर ना लगे
सबा आजाद और ऋतिक रोशन

हाल ही में सबा आजाद और ऋतिक रोशन वेकेशन मनाने यूरोप गए थे. वहां से सबा ने लगातार कई फोटोज पोस्ट किया था. कॉफी का आनंद लेने से लेकर जैज़ क्लब जाने तक लवबर्ड्स की तसवीरें सोशल मीडिया पर छा गई थी. बता दें कि सबा एक सिंगर होने के साथ- साथ एक्ट्रेस भी है.

ऋतिक रोशन की फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे के साथ फिल्म विक्रम वेधा में नजर आएंगे. फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में दिखेंगे. ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें