सबा आजाद संग नये घर में शिफ्ट होने की खबरों पर ऋतिक रोशन ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर लिखा कि एक स्टार के रूप में वह जानते हैं कि उनके निजी जीवन को लेकर उत्सुकता होगी- लेकिन जब न्यूज रिपोर्ट्स में "गलत सूचना" फैलाई जाती है तो यह ठीक नहीं होता है. एक्टर ने ट्वीट किया, "इसमें कोई सच्चाई नहीं है.''

By Budhmani Minj | November 20, 2022 5:56 PM

ऋतिक रोशन फिलहाल अपने बारे में गलत सूचनाओं का बिल्कुल भी एंटरटेन करने के मूड में नहीं है. उन्होंने सबा आजाद के साथ नये घर में शिफ्ट होने की खबरों को सिरे से खंडन किया है. ऐसी खबरें थी कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक साथ मन्नत नामक एक बिल्डिंग के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होने जा रहे हैं. फिलहाल इसका रेनोवेशन चल रहा है. अब ‘बैंग बैंग’ एक्टर ने इसे लेकर ट्वीट किया है.

ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर किया खंडन

ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर लिखा कि एक स्टार के रूप में वह जानते हैं कि उनके निजी जीवन को लेकर उत्सुकता होगी- लेकिन जब न्यूज रिपोर्ट्स में “गलत सूचना” फैलाई जाती है तो यह ठीक नहीं होता है. एक्टर ने ट्वीट किया, “इसमें कोई सच्चाई नहीं है. एक पब्लिक फिगर होने के नाते, मैं समझता हूं कि आप मेरे बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन यह सबसे अच्छा है अगर हम गलत सूचनाओं को दूर रखें, खासकर हमारे रिपोर्ट्स के बारे में, जो एक जिम्मेदार काम है.”

सबा आजाद संग नये घर में शिफ्ट होने की खबरों पर ऋतिक रोशन ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात 2
ऋतिक और सबा अपने काम पर फोकस कर रहे हैं

रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऋतिक ने मुंबई में जुहू-वर्सोवा लिंक रोड के पास स्थित दो अपार्टमेंट (तीन मंजिलों में फैले) पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अपार्टमेंट 38,000 वर्ग फुट में फैले होने की सूचना मिली थी. पिंकविला ने सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि, “ऋतिक और सबा की एक साथ रहने की स्टोरी में कोई सच्चाई नहीं है. वे अभी एक खुशहाल जगह पर हैं और यह निश्चित रूप से उनके दिमाग में ये बात नहीं है. फिलहाल दोनों अपने-अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. जहां सबा रॉकेट बॉयज 2 और फ्रंट पेज पर काम कर रही हैं, वहीं ऋतिक असम में फाइटर की शूटिंग कर रहे हैं.”

Also Read: शहनाज गिल ने शेयर किया भारती सिंह के बेटे का क्यूट वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल ऋतिक रोशन की आनेवाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन पिछली रिलीज फिल्म विक्रम वेधा थी, जिसे पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म में सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता बिहानी के साथ शारिब हाशमी भी थे. यह उसी नाम की उनकी 2017 की तमिल फिल्म का रीमेक है जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया था. उनकी आनेवाली फिल्म फाइटर है. इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version