Loading election data...

Hrithik Roshan की हीरोइन बन चुकी हैं 43 साल में ही दादी, एक्टर से अफेयर की खबरें हुईं थी वायरल

Hritik Roshan actress barbara mori on screen romance become grand mother at the age of 43 : 2010 में रिलीज फिल्म काइट्स में ऋतिक रोशन और बारबरा मोरी की जोड़ी नजर आई थी. काइट्स में उनकी और ऋतिक की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म भले ही पर्दे पर खास सफलता नहीं हासिल कर पाई, लेकिन बारबरा मोरी ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं थी. 21 मई 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म ने हाल ही में 11 साल पूरे किए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 2:04 PM

2010 में रिलीज फिल्म काइट्स में ऋतिक रोशन और बारबरा मोरी की जोड़ी नजर आई थी. काइट्स में उनकी और ऋतिक की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म भले ही पर्दे पर खास सफलता नहीं हासिल कर पाई, लेकिन बारबरा मोरी ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं थी. 21 मई 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म ने हाल ही में 11 साल पूरे किए हैं.

एक्ट्रेस बारबरा मोरी का जन्म साल 1978 में 2 फरवरी के दिन साउथ अमेरिकन देश उरुग्वे में हुआ था. बारबरा सिर्फ 38 साल की उम्र में ही दादी भी बन गई थीं. जी हां, दरअसल एक्ट्रेस 1996 में सिरगियो मेयर के साथ रिलेशनशिप में थीं और इनसे उन्हें एक बेटा भी हुआ था.

बारबरा ने अपने बेटे का नाम सिरगियो मेयर मोरी रखा था और अब उनका बेटा बड़ा हो गया है जिसकी एक बेटी भी है. बारबरा की पोती मोरी अब 6 साल की हो चुकी है.रिलेशनशिप के बाद 2016 में बारबरा ने बास्केटबॉल प्लेयर कीनेथ रे सीमैन से शादी की थी. पर दोनों की रिलेशनशिप टिक नहीं पाई.

ऋतिक रोशन के साथ अफेयर के चर्चे थे आम

ऋतिक रोशन संग अफेयर की खबरों और अपनी जबरदस्त खूबसूरती को लेकर बारबरा हिंदी दर्शकों के बीच चर्चा में आ गई थीं. मजेदार बात ये है कि काइट्स में कंगना रणौत भी नजर आईं थीं, जिनके साथ आगे चलकर ऋतिक रोशन के प्यार के किस्से आम हुए थे.

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं बारबरा मोरी

इस वक्त बारबरा 43 साल की हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है.फिल्मों की बात करें तो बारबरा मोरी ‘माई ब्रदर्स वाइफ’, ‘इनसिग्निफिकेंट थिंग्स’, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर बारबरा मोरी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें काफी वायरल होती हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version