HSSC CET Answer Key 2023: हरियाणा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, आपत्ति दर्ज करने का मौका आज शाम तक

HSSC CET Answer Key 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की प्रोविजनल आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी कर दी है.

By Shaurya Punj | November 13, 2023 10:59 AM
an image
  • हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रुप डी सीईटी उत्तर कुंजी 2023 जारी कर दी है.

  • हरियाणा सीईटी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड

HSSC CET Answer Key 2023: हरियाणा ग्रुप डी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने का समय आज, 13 नवंबर तक है. आज शाम 5 बजे के बाद ऑब्जेक्शन विंडो बंद हो जाएगी. आपको बता दें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (HSSC Group D CET 2023) की प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी कर दी गई है.

Also Read: BPSC TRE 2023: बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण मे बढ़ी रिक्तियां, अब इतने लाख शिक्षकों की होगी बहाली

एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें. इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद ही वे आंसर-की पर ऑब्जेशन दर्ज करा सकेंगे.

HSSC Group D CET Answer Key 2023: ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर, ‘HSSC Group D CET Answer Key 2023’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.

स्टेप 4: आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 5: आगे के लिए आंसर-की डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

NTA ने हरियाणा और चंडीगढ़ में स्थित 798 परीक्षा केंद्रों पर कुल 13,75,151 पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. यह भर्ती अभियान राज्य में ग्रुप डी के 13,536 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. प्रोविजनल आंसर की के बाद उम्मीदवारों को आपत्तियां, यदि कोई हो, तो उसे दर्ज कराने का विकल्प मिलेगा. आयोग उम्मीदवारों के फीडबैक की समीक्षा करेगा और प्रोविजनल आंसर की तैयार की जाएगी.

HSSC CET Answer Key 2023: जल्द जारी होंगे परिणाम

हरियाणा सीईटी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आंसर-की पर कैंडिडेट्स की ओर से आपत्तियां एकत्र करने के बाद इनकी जांच की जाएगी. एक्सपर्ट पैनल की ओर से इन ऑब्जेशन को परखा जाएगा. इसके बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किए जाएंगे. संभव है कि जल्द ही नतीजों का एलान कर दिया जाए.

Exit mobile version