Loading election data...

पश्चिम बंगाल के बारुईपुर इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, 4 गिरफ्तार

मुखबिरों से पुलिस को विस्फोटक सामग्री के बारे में सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही बारुईपुर थाने की पुलिस और जिला पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2023 11:06 AM

South 24 Parganas: दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर इलाके से पुलिस ने चार युवकों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 80 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रद्युप्त मंडल, सुदीप दोलुई, भोलानाथ मंडल और शशिधर नस्कर बताये गये हैं. प्रद्युप्त और सुदीप बासंती थाने इलाके के निवासी हैं, जबकि अन्य दो आरोपी बारुईपुर थाना क्षेत्र के चंपाहाटी के.

सूत्रों के अनुसार, मुखबिरों से पुलिस को विस्फोटक सामग्री के बारे में सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही बारुईपुर थाने की पुलिस और जिला पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. सोमवार की रात को बारुईपुर थाने क्षेत्र के उत्तरभाग और चंपाहाटी इलाके में अभियान चलाकर विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

घोला : विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत घोला थाने की पुलिस ने सोमवार रात सोदपुर के नाट्यगढ़ इलाके से विस्फोटक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों के नाम संजू मिस्त्री और आकाश पोरान बताये गये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर देर रात दोनों को दबोचा गया है. उनके पास से कुछ विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं.

Also Read: कांग्रेस और TMC की राजनीतिक लड़ाई जारी, सांसद सुष्मिता देव ने कहा- पार्टी को दोहरा रुख नहीं अपनाना चाहिए

Next Article

Exit mobile version