बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना ( Rampurhat police station) क्षेत्र के वन हाटग्राम पंचायत के हस्तीकंदा मोड़ पर एक परित्यक्त मकान के अंदर पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. वहां से 400 स्टिक वाले 16 बैग से कुल छह हजार चार सौ पीस जिलेटिन छड़ें बरामद की गयीं. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना थी कि वहां विस्फोटकों का बड़ा जखीरा छिपा कर रखा गया है. उसके बाद पुलिस टीम ने बुधवार रात वहां छापेमारी अभियान चला कर विस्फोटकों की खेप बरामद कर ली.
विस्फोटकों में मुख्य रूप से जिलेटिन स्टिक ही हैं. ये विस्फोटक किसने व किस इरादे से यहां छिपा रखे थे, इन सब की गहन पड़ताल में पुलिस लग गयी है. पुलिस ने बम निरोधी दस्ते को सूचना दे दी है. बताया गया है कि इस वर्ष होनेवाले लोकसभा चुनाव के पहले जिले में फिर विस्फोटकों की बरामदगी तेज हो गयी है. इससे पुलिस हैरान है. मालूम रहे कि इससे पहले भी रामपुरहाट से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हो चुके हैं. मामले की एनआइए जांच हो रही है. इसके अलावा बीरभूम के मोहम्मदबाजार, इलमबाजार समेत कई जगहों से विस्फोटक मिले हैं.
Also Read: पश्चिम बंगाल : बीरभूम में लोकसभा की दो सीटों पर पुनः दखल को लेकर तृणमूल की कोर कमेटी कस रही कमर
ताजा घटना के बाद पुलिस और रेलवे पुलिस जिले के हर रेलवे स्टेशन और पटरियों की तलाशी ले रही है. इसमें खोजी कुत्तों को भी लगाया गया है. विपक्ष का आरोप है कि बीरभूम जिला बारूद के ढेर पर खड़ा है. सत्ताधारी तृणमूल समर्थित बदमाश व उपद्रवी आम चुनाव के मद्देनजर जिले में व्यापक हिंसा फैलाना चाहते हैं. इसलिए जगह-जगह बम, गोला-बारूद जमा किये जा रहे हैं. आरोप के अनुसार इन सब मामलों में पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. विपक्ष के इन आरोपों को तृणमूल कांग्रेस ने नकार दिया है.
Also Read: Mamata Banerjee : नेताजी फाइल को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा कहां गये सुभाष