13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट की भारी कमी, 21 पद हैं खाली

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर जिले में फार्मासिस्ट के खाली पदों पर स्थायी बहाली की मांग की है.

जमशेदपुर : सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्टों की भारी कमी है. आउटसोर्स में काम कराया जा रहा है. विभाग की ओर से बहाली नहीं निकाली गयी है. अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर जिले में फार्मासिस्ट के खाली पदों पर स्थायी बहाली की मांग की है. पूर्वी सिंहभूम में कुल 21 पद खाली हैं.

कहां कितने फार्मासिस्ट का पद खाली

अस्पताल स्वीकृत पद खाली

एमजीएम 04 01

सदर अस्पताल 04 00

घाटशिला अस्पताल 01 01

कारादुबा पीएचसी 01 01

गालुडीह पीएचसी 01 01

झाटीझरना पीएचसी 01 01

पोटका सीएचसी 02 02

हल्दीपोखर सीएचसी 01 01

मनपुर पीएचसी 02 01

जुड़ी रेफरल अस्पताल 01 00

आसनबनी पीएचसी 01 01

धालभूमगढ़ सीएचसी 01 01

कोंकपाड़ा पीएचसी 01 01

अस्पताल स्वीकृत पद खाली

मुसाबनी सीएचसी 01 01

जादूगोड़ा पीएचसी 01 01

जुगसलाई सीएचसी 01 00

गुड़ाबांधा पीएचसी 01 00

बेलाजुड़ी पीएचसी 01 01

चाकुलिया सीएचसी 01 00

सिंदुर गौरी पीएचसी 01 01

श्यामसुंदरपुर पीएचसी 01 01

रामचंद्रपुर पीएचसी 01 00

बहरागोड़ा पीएचसी 01 01

मानषमुड़िया पीएचसी 01 01

चित्रेश्वर पीएचसी 01 01

ट्रामा सेंटर बहरागोड़ा 01 01

फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन को दी गयी बीमारियों की जानकारी

साकची स्थित टीबी अस्पताल में शुक्रवार को एक कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें जिले के फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियनों को बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यशाला में हर ब्लॉक से 10-10 फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन को बुलाया गया था. जिला सर्विलेंस विभाग के डॉ असद ने मलेरिया, डायरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, जापानी बुखार, जॉन्डिस सहित अन्य बीमारियों की इंट्री मोबाइल से कैसे करना है, इसकी जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें