30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: आज भी कादम डाड़ी का पानी पीते हैं हूल क्रांति के नायक सिदो-कान्हू के वंशज, पढ़ें उनकी बहू का इंटरव्यू

झारखंड के आदिवासी शहीदों के नाम पर कई सरकारी योजनाएं चलतीं हैं. स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को सभी याद करते हैं. ऐसे ही एक वीर शहीद थे सिदो-कान्हू. हूल क्रांति के नायक सिदो-कान्हू के परिवार में अब कितने लोग हैं. आज वे किस स्थिति में हैं. सबसे बुजुर्ग महिला बिटिया हेम्ब्रम से सुनिए.

सिर पर पानी भरा घड़ा लेकर चल रही, यह बुजुर्ग महिला कोई आम महिला नहीं हैं. इनका नाम बिटिया हेम्ब्रम है. उम्र 90 साल. झारखंड के सबसे बड़े नायकों के परिवार से हैं. सामान्य जीवन जी रहीं बिटिया हेम्ब्रम हूल क्रांति के नायक सिदो-कान्हू के परिवार की बहू हैं. सिदो-कान्हू के वंशजों के 80 सदस्यीय परिवार में सबसे बुजुर्ग हैं. सिदो-कान्हू के वंशज की बहू बिटिया हेम्ब्रम से ‘प्रभात खबर’ के प्रतिनिधि विकास जायसवाल ने उनके गांव में बात की. बिटिया हेम्ब्रम ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि उन्हें सिदो-कान्हू के बारे में बहुत ज्यादा नहीं मालूम.

उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ इतना पता है कि उनके पति के पूर्वज सिदो-कान्हू और उनके भाई-बहनों ने हूल क्रांति की थी. आदिवासियों को एकजुट करके अंग्रेजों और सामंतों के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी थी. इस नायक को याद करने के लिए हर साल उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन होते हैं. सिदो-कान्हू के वंशजों के लिए अब तक की अलग-अलग सरकारों ने अलग-अलग काम किये हैं. बावजूद इसके, हूल क्रांति के नायकों के वंशज अभी भी डाड़ी यानी झरना का पानी पीते हैं.

सिदो-कान्हू के परिवार की 90 साल की बहू घड़े में पानी भरकर लाती हैं. जिस झरना से पानी लाती हैं, वह बहुत पुराना झरना है. संताल परगना के लोग स्थानीय भाषा में झरना को डाड़ी कहते हैं. बताते हैं कि सिदो-कान्हू इसी डाड़ी में नहाया करते थे. इस पुराने झरना को भोगनाडीह के लोग बेहद पवित्र मानते हैं. लोग यहां पूजा-अर्चना भी करते हैं.

सिदो-कान्हू परिवार की बहू बिटिया हेम्ब्रम का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

प्रश्न : सिदो-कान्हू को आपने देखा है?

उत्तर : नहीं. मैंने सिदो-कान्हू को नहीं देखा. उनके बारे में अपने पति से सुना है.

प्रश्न : सिदो-कान्हू के कितने वंशज थे?

उत्तर : पहले तो कम थे. 4 वंशज थे. अभी ज्यादा हो गये हैं. 16-17 परिवार है. परिवार में कितने लोग हैं, कौन गिन सकता है. बहुत लोग हैं.

प्रश्न : मंडल छठा वंशज है?

उत्तर : हां. वह छठा वंशज है.

प्रश्न : आपका घर कहां है?

उत्तर : वही पुराना घर है.

प्रश्न : पीने का पानी कहां से लाते हैं?

उत्तर : कादम डाड़ी से. बहुत पुराना डाड़ी है. हमलोग वहीं का पानी पीते हैं.

प्रश्न : आपको पेंशन मिलती है?

उत्तर : हां मिलती है. सिर्फ विधवा पेंशन मिलती है.

प्रश्न : आप सबसे छोटी हैं?

उत्तर : हां. हम सबसे छोटे हैं.

प्रश्न : आपकी शादी कब हुई?

उत्तर : याद नहीं. बहुत छोटी थी, तभी मेरी शादी हो गयी थी. पढ़े-लिखे लोग ही गिनती कर सकते हैं. वही बता सकते हैं कि शादी को कितने साल हो गये.

Also Read: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में संताल अकादमी ने की संताली स्पोकन कोर्स की शुरुआत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें