महिला साइकिलिस्ट की ओर से कोच पर आरोप के मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, भेजा नोटिस

भारतीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें एक महिला एथलीट द्वारा कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. आयोग ने भारतीय खेल प्राधिकरण को एक नोटिस भी भेजा है, जिसमें कोच पर हुई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 8:55 PM

राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिशन ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें एक महिला साइकिलिस्ट ने अपने कोच पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. एनएचआरसी ने इस मामले को मानवाधिकार से जोड़ते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को एक शिकायत ईमेल के जरिए भेजी है. इधर साइ ने शिकायत के बाद साकलिंग कोच को तुरंत पद से हटा दिया और जांच शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता को सुरक्षा देने के लिए वापस बुलाया

साइ के अनुसार शिकायतकर्ता को भी उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसके प्रशिक्षण के बीच में तुरंत भारत वापस लाया गया. साई ने प्रथम दृष्टया आरोप को सही पाया है. वहीं, NHRC ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री यदि सही है, तो पीड़ित खिलाड़ी के मानवाधिकारों का उल्लंघन है. तदनुसार, इसने सचिव, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय और डीजी, साई को एक नोटिस जारी कर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Also Read: SAI ने यौन शोषण के आरोप में साइकिलिंग कोच को किया बर्खास्त, एक और महिला एथलीट ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
आयोग ने मांगी रिपोर्ट

मानवाधिकार कमिशन ने पीड़ित के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के साथ-साथ संबंधित कोच सहित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ 4 सप्ताह के भीतर की गयी कार्रवाई (यदि कोई हो) का ब्यौरा मांगा है. एनएचआरसी यह भी जानना चाहेगी कि क्या अधिकारियों द्वारा उसे कोई विशेष परामर्श प्रदान किया गया है. साइकिलिस्ट के अलावा एक और महिला एथलीट ने दूसरे कोच पर शोषण का आरोप लगाया है.

महिला नाविक ने लगाया आरोप

एक महिला साइकिलिस्ट द्वारा अपने कोच पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद अब राष्ट्रीय स्तर की महिला नाविक (सेलर) ने टीम के कोच पर जर्मनी यात्रा के दौरान उन्हें असहज महसूस कराने का आरोप लगाया. एक रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता ने इस मामले में कई बार भारतीय याचिंग महासंघ (वाईएआई) से संपर्क किया लेकिन जब उसे कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने साइ से हस्तक्षेप करने की मांग की.

Also Read: एथलीटों की आत्महत्या का मामला : खेलमंत्री ने कहा, साइ से अगर कोई दोषी हुआ, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई
साइ के अधिकारी ने की पुष्टि

साइ के सूत्र ने पीटीआई भाषा से कहा कि साइ को एक महिला नाविक से शिकायत मिली है कि जर्मनी के दौरे पर एक कोच उसे असहज महसूस करा रहा था. नाविक ने दावा किया कि उसने इस मामले में पहले महासंघ से संपर्क किया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद उसने साइ का दरवाजा खटखटाया. साई ने इस गंभीर मामले पर भारतीय याचिंग महासंघ से रिपोर्ट मांगी है. साइ ने एथलीट से भी संपर्क किया है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version