14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसानियत की मिसाल : पीएफ के पैसे से कोरोना मरीजों के लिए खोला अस्पताल

कोरोना से संक्रमित लोगों की मदद के लिए कोलकाता के जाकिर हुसैन ने मिसाल पेश की है.

कोलकाताः पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की जानें जा रही हैं. बड़े-बड़े अस्पताल कोरोना से संक्रमित लोगों से लाखों रुपये ऐंठने में जुटे हैं. दवाई का कारोबार करने वाले कुछ लोग जमाखोरी और कालाबाजारी करके करोड़ों कमाने की फिराक में हैं. ऐसे लूट-खसोट के दौर में कोलकाता के एक व्यक्ति ने इंसानियत की मिसाल पेश की है.

कोलकाता के इस शख्स का नाम जाकिर हुसैन है. वह कमालगाजी के रहने वाले हैं. जाकिर हुसैन ने अपने घर में एक छोटा-सा अस्पताल खोल दिया है. अपने पीएफ के पैसे से. अस्पतालों पर कोरोना संक्रमितों के बढ़ते दबाव को देखते हुए उन्होंने अपने घर पर चिकित्सा सुविधा केंद्र खोल दिया है.

जाहिर हुसैन कहते हैं कि अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है. वहां मरीजों को बेड नहीं मिल रहे. कोरोना से संक्रमित लोगों को उस वक्त उनके घर भेज दिया जाता है, जब उन्हें सबसे ज्यादा इलाज की जरूरत होती है. इसलिए मैंने अपने स्तर पर यह व्यवस्था की है , ताकि संक्रमित लोगों व उनके परिजनों को थोड़ी राहत मिल सके.

Also Read: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 20,839 नये मामले, 24 घंटे में 129 की मौत

जाहिर हुसैन के चिकित्सकीय सुविधा केंद्र में कोरोना संक्रमण में काम आने वाली अलग-अलग दवाइयां, ऑक्सीमीटर नेबुलाइजर, ब्लड शुगर टेस्ट व ब्लड टेस्ट किट, ऑक्सीजन सिलिंडर आदि की व्यवस्था है. इसके साथ ही वे मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं. इस नेक काम में कई डॉक्टर उनका सहयोग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि जाहिर हुसैन स्वास्थ्य को लेकर बेहद सजग रहते हैं. पिछले तीन वर्षों से अपने इलाके के लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहे हैं. अपने स्तर पर चिकित्सा में लोगों की मदद भी करते हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले जाकिर हुसैन का कहना है कि लोगों की सेवा करने में जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है.

Also Read: West Bengal Coronavirus: आईआईटी खगड़पुर में 23 मई तक लगा पूर्ण लॉकडाउन, कुलसचिव ने कही ये बात

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें