14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस झील के पानी को छूते ही इंसान बन जाते हैं पत्थर

Natron Lake: दुनिया में एक ऐसी झील है जिसका पानी छूने से ही इंसान पत्थर बन जाता है. चलिए जानते हैं...

Natron Lake: दुनिया में एक ऐसी झील है जिसका पानी छूने से ही इंसान पत्थर बन जाता है. जी हां आपने सही सुना. यह झील तंजानिया में है जिसे छूते ही इंसान हो या फिर कोई भी पक्षी सब पत्थर में तब्दील हो जाते हैं. चलिए जानते हैं…

किस झीले के पानी को छूने से इंसान पत्थर बन जाते हैं
Undefined
इस झील के पानी को छूते ही इंसान बन जाते हैं पत्थर 4

अफ्रीकी देश के तंजानिया में स्थित नेट्रॉन झील के पानी को छूते ही इंसान हो या कोई पक्षी सब पत्थर बन जाते हैं. इसलिए इसे ममी के नाम से जाना जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो नेट्रॉन झील का पानी श्रापित है. इसलिए जो भी इस पानी के संपर्क में आता है वो पत्थर का बन जाता है.

Also Read: Assam Tourism Places: दिल को चाहिए सुकून तो एक बार जरूर घूमने जाएं असम जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक
Undefined
इस झील के पानी को छूते ही इंसान बन जाते हैं पत्थर 5

नेट्रॉन झील के पानी को लेकर वैज्ञानिकों का अपना अलग सुझाव है. वैज्ञानिकों कि माने तो इस झील का पानी एल्केलाइन है. इसमें सोडियम कार्बोनेट की मात्रा काफी अधिक है. इसलिए नेट्रॉन झील के पानी में कोई भी बॉडी संपर्क में आती है उसके ऊपर एक पपड़ी बन जाती है. यहीं कारण है कि जो भी लोग नेट्रॉन झील के पानी को छूते हैं वो पत्थर में बदल जाते हैं.

Also Read: IRCTC Tour: मार्च में बना लें शिमला-मनाली घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज, जानें किराया नेट्रॉन झील के आसपास हैं कई मूर्तियां
Undefined
इस झील के पानी को छूते ही इंसान बन जाते हैं पत्थर 6

गौरतलब है कि नेट्रॉन झील के आसपास कई पक्षी-पशुओं की मूर्तियां आपको देखने को मिल जाएंगी. बताया जाता है कि ये कोई मूर्ति नहीं है बल्कि यहां आने वाले पक्षी-पशु पानी के संपर्क में आते ही पत्थर बन जाते हैं. इसलिए यहां लोग जाने से भी डरते हैं.

Also Read: Best Places to Visit in Haldwani: हल्द्वानी जा रहे हैं घूमने तो इन 4 जगहों पर जरूर करें विजिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें