Natron Lake: दुनिया में एक ऐसी झील है जिसका पानी छूने से ही इंसान पत्थर बन जाता है. जी हां आपने सही सुना. यह झील तंजानिया में है जिसे छूते ही इंसान हो या फिर कोई भी पक्षी सब पत्थर में तब्दील हो जाते हैं. चलिए जानते हैं…
अफ्रीकी देश के तंजानिया में स्थित नेट्रॉन झील के पानी को छूते ही इंसान हो या कोई पक्षी सब पत्थर बन जाते हैं. इसलिए इसे ममी के नाम से जाना जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो नेट्रॉन झील का पानी श्रापित है. इसलिए जो भी इस पानी के संपर्क में आता है वो पत्थर का बन जाता है.
Also Read: Assam Tourism Places: दिल को चाहिए सुकून तो एक बार जरूर घूमने जाएं असमनेट्रॉन झील के पानी को लेकर वैज्ञानिकों का अपना अलग सुझाव है. वैज्ञानिकों कि माने तो इस झील का पानी एल्केलाइन है. इसमें सोडियम कार्बोनेट की मात्रा काफी अधिक है. इसलिए नेट्रॉन झील के पानी में कोई भी बॉडी संपर्क में आती है उसके ऊपर एक पपड़ी बन जाती है. यहीं कारण है कि जो भी लोग नेट्रॉन झील के पानी को छूते हैं वो पत्थर में बदल जाते हैं.
Also Read: IRCTC Tour: मार्च में बना लें शिमला-मनाली घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज, जानें किरायागौरतलब है कि नेट्रॉन झील के आसपास कई पक्षी-पशुओं की मूर्तियां आपको देखने को मिल जाएंगी. बताया जाता है कि ये कोई मूर्ति नहीं है बल्कि यहां आने वाले पक्षी-पशु पानी के संपर्क में आते ही पत्थर बन जाते हैं. इसलिए यहां लोग जाने से भी डरते हैं.
Also Read: Best Places to Visit in Haldwani: हल्द्वानी जा रहे हैं घूमने तो इन 4 जगहों पर जरूर करें विजिट