Loading election data...

राजनेता बनने के लिए ममता बनर्जी के करीबी पुलिस कमिश्नर हुमायूं कबीर ने दिया इस्तीफा

देश भर में पूजा पंडालों में रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं पश्चिम बंगाल के चंदननगर के कलाकार. इस जिला के पुलिस कमिश्नर हुमायूं कबीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और चर्चा है कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 2:21 PM
an image

चंदननगर (पश्चिम बंगाल) : देश भर में पूजा पंडालों में रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं पश्चिम बंगाल के चंदननगर के कलाकार. इस जिला के पुलिस कमिश्नर हुमायूं कबीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और चर्चा है कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए हुमायूं कबीर ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. सत्ताधारी पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि कबीर के अगले महीने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. हो सकता है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें हुगली जिले की एक सीट से मैदान में उतरा जाये.

राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) के 2003 बैच के अधिकारी कबीर को दिसंबर में पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) के रैंक पर पदोन्नत किया गया था. उन्होंने इस पर कहा, ‘मेरी कुछ अपनी आकांक्षाएं हैं, जिन्हें मुझे पूरा करना है और इसीलिए मैंने यह फैसला लिया.’

Also Read: अमित शाह की यात्रा से पहले तृणमूल से सारे नाते तोड़ ममता की तस्वीर लिये निकले राजीव बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले हुमायूं कबीर से जब यह पूछा गया कि क्या वह राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि वह चार फरवरी को अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं आज कुछ नहीं कहूंगा. मुझे कुछ दिन दीजिए. कुछ भी ठोस बात नहीं हुई है. मैं इसके बारे में चार फरवरी को बात करूंगा.’

लेखक भी हैं हुमायूं कबीर

कबीर ने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें ‘उत्तोरन’ भी शामिल है, जिसका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में विमोचन किया था. उन्होंने एक बंगाली क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘अलेया’ का निर्देशन भी किया है, जो वर्ष 2018 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी.

Also Read: Bengal Chunav 2021: अभिषेक बनर्जी की रैली के अगले दिन हल्दिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मेरी कुछ अपनी आकांक्षाएं हैं, जिन्हें मुझे पूरा करना है और इसीलिए मैंने यह फैसला लिया.

हुमायूं कबीर, पूर्व पुलिस कमिश्नर, चंदननगर

वर्तमान में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अधिष्ठान) गौरव शर्मा को हुगली जिले के शहर चंदननगर का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. शर्मा एक फरवरी को नया पद संभालेंगे.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version