Hungama 2 का गाना ‘चिंता न कर’ रिलीज, मिज़ान जाफरी और प्रणिता की रोमांटिक केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान, VIDEO

Chinta Na Kar Song : फिल्म हंगामा 2 (HUNGAMA 2 )का दूसरा गाना "चिंता ना कर" (Chinta Na Kar)रिलीज हो चुका है. एक्टर मिज़ान जाफ़री और प्रणिता सुभाष की केमिस्ट्री देखने लायक है. यह गाना अपने डांस से लेकर संगीत तक 90 के दशक की याद दिला रहा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2021 10:31 PM

https://www.youtube.com/watch?v=6fRDDfcMkh8

Chinta Na Kar Song : फिल्म हंगामा 2 (HUNGAMA 2 )का दूसरा गाना “चिंता ना कर” (Chinta Na Kar)रिलीज हो चुका है. एक्टर मिज़ान जाफ़री और प्रणिता सुभाष की केमिस्ट्री देखने लायक है. यह गाना अपने डांस से लेकर संगीत तक 90 के दशक की याद दिला रहा है. मनाली के पहाड़ों से गीत हमें एक खुशनुमा बारिश के मौसम में ले जाता है. इस गाने को नक्श अजीज और नीति मोहन ने गाया है. वहीं संगीत अनु मलिक ने दिया है. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और परेश रावल भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 जुलाई को स्ट्रीम होगी.

Next Article

Exit mobile version