Loading election data...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर 9वीं बोर्ड की परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राएं, भीषण गर्मी से कई की तबीयत बिगड़ी

पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ में परीक्षा से वंचित छात्रों और अभिभावकों का भूख हड़ताल जारी है. इस दौरान भीषण गर्मी से बच्चों का हाल बेहाल है, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2023 12:37 PM

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ में मॉडल स्कूल में नवम कक्षा के 17 छात्र-छात्राओं का पंजीयन नहीं होने और नौवीं बोर्ड की परीक्षा से वंचित रह जाने के विरोध में छात्रों और अभिभावकों ने बीआरसी के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. शनिवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है. भीषण गर्मी से बच्चों का हाल बेहाल है, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

अभिभावकों की यह रही मांग

भूख हड़ताल की सूचना सभी सरकारी पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को दी गई थी. अभिभावकों की मांग थी कि छात्रों के पंजीयन में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपम मिश्रा पर कार्रवाई हो, सभी 17 छात्र-छात्राओं का पंजीयन कराकर उनकी परीक्षा ली जाए और छात्रवृत्ति से वंचित छात्राओं की राशि का भुगतान किया जाए.

भूख हड़ताल खत्म करने से किया इंकार

शुक्रवार की देर रात डीइओ द्वारा अभिभावकों की मांग के अनुरूप प्रभारी प्रधानाध्यापक को अनुपम मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है और उज्जवल कुमार मंडल को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया. इसके अलावा दो शिक्षक देवाशीष दे और चिन्मय कुमार दास को प्रतिनियुक्त किया गया है. देर रात तक डीओ निर्मला बरेलिया, बीडीओ सविता टोपनो, बीईईओ सुबोध कुमार राय, थानाप्रभारी नन्दकिशोर तिवारी ने अभिभावकों एवं छात्राओं को काफी समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों से बात हो गई है. 19 मई के बाद उनके पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन अभिभावक इसी बात को लिखित में मांग रहे थे. लिखित नहीं दे दिए जाने पर अभिभावकों एवं छात्राओं ने भूख हड़ताल खत्म करने से इंकार कर दिया.

अभिभावकों और छात्रों के समर्थन में लोग

अभिभावकों एवं छात्रों के समर्थन में मुखिया बिलासी सिंह, जिप सदस्य हेमंत मुंडा, पूर्व जिप आरती समाद, पंसस प्रदीप राय दीपक महतो, समाजसेवी हर प्रसाद सिंह सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ बेहरा, भाजपा नेता वासुदेव सिंह, प्रदीप महतो, श्रवण सिंह, आदि उपस्थित थे. भूख हड़ताल में अंशु साव, सुखदेव दास, सामु साव, विश्वजीत नारायण देव, संतोष पातर, अनिरुद्ध कर, जयंत धवलदेव, उषा सिंह, अनिमा दास, सरस्वती साव, मौसमी ध्वलदेव, बागी मुर्मू, दुली मार्डी, छबीलाल आदि अभिभावक उपस्थित थे.

भूख हड़ताल में बैठे छात्र-छात्राएं

सौमिता साव, अनामिका दास, रुक्मिणी मुर्मू, कर्मी सोरेन, राकेश हेंब्रम, अनूप मंडल, माली मुर्मू, नितिन पातर, साहिल मांडी, विवेक धवलदेव, लक्की साव, पृथ्वी महतो, स्नेहा नारायण देव, अमित कर्मकार, चिन्मय कर, स्नेहा सिंह, पियुष साव शामिल है.

Also Read: हजारीबाग में उत्कृष्ट स्कूलों में नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर, जल्दी करें आवेदन

Next Article

Exit mobile version