18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: कुरान शरीफ जलाने से आहत पूर्व मेयर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- दोषियों पर कार्रवाई के लिए डाले जोर

अलीगढ़ के पूर्व महापौर ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है. स्वीडन में बकरीद के दिन मुस्लिमों के धार्मिक ग्रंथ कुरान को जलाया गया है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए पीएम से दबाव बनाने की बात कही है.

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में पूर्व महापौर मोहम्मद फुरकान ने आज जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से मुलाकात कर स्वीडन देश में कुरान की प्रतियां जलाने वालों पर भारत सरकार द्वारा कार्रवाई करने की मांग की है. पूर्व महापौर ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है. स्वीडन में बकरीद के दिन मुस्लिमों के धार्मिक ग्रंथ कुरान को जलाया गया है. जिसके चलते आज अलीगढ़ के पूर्व मेयर मोहम्मद फुरकान ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

‘पूरे विश्व के मुसलमानों के जज्बात से खिलवाड़’

पूर्व मेयर का कहना है कि स्वीडन में धार्मिक ग्रंथ कुरान को जलाने से केवल हिंदुस्तानी मुस्लिम ही आहत नहीं हुए हैं, बल्कि पूरी दुनिया के मुस्लिम आहत हैं. इसलिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जिन लोगों ने कुरान को जलाया है. उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएं. क्योंकि यह केवल हिंदुस्तानी मुसलमान के जज्बातों से खिलवाड़ नहीं, बल्कि पूरे विश्व के मुसलमानों के जज्बात से खिलवाड़ है.

प्रधानमंत्री अपना असर दिखाते हुए स्वीडन की सरकार पर दबाव डाले

पूर्व महापौर मोहम्मद फुरकान ने बताया कि ईद के दिन स्वीडन में कुरान शरीफ को जलाया गया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम है और प्रधानमंत्री अपनी पावर का इस्तेमाल करें. पूरी दुनिया के मुसलमानों के जज्बात को ठेस पहुंची है. जिन लोगों ने कुरान को जलाया है उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. प्रधानमंत्री अपना असर दिखाते हुए स्वीडन की हुकूमत पर कार्रवाई के लिए जोर डाले. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के मुसलमानों के जज्बात को ठेस पहुंची है. पूर्व महापौर ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को संबोधित लेटर इसी सिलसिले में दिया है.

Also Read: अलीगढ़ में युवक ने मां से कहा- अब जीना नहीं चाहता हूं, कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर दे दी जान
कुरान शरीफ की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दुनिया में हैसियत है. उसका इस्तेमाल करते हुए स्वीडन की सरकार पर असर डालें कि वह जिस तरह की घटना हो रही हो गलत है और ऐसे लोगों को सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जितने भी अच्छे लोग हैं दुनिया में भाईचारा पसंद करते हैं. लेकिन मुसलमान कुरान शरीफ की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में 57 इस्लामिक कंट्री है. जिन्होंने स्वीडन के खिलाफ रिजर्वेशन पास किया है. मैंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं इंडिया इस्लामिक सेंटर से भी आवाज उठाई जाएगी.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें