गोरखपुर में पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी के शव को जलाया, पुलिस ने राख को एकत्र कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो राजघाट पहुंचकर पूरी राख को एकत्र कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. इसके बाद तीन थाने की पुलिस हरेंद्र और उसके परिवार के लोगों की तलाश में जुट गयी है.
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार की सुबह उरुवा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में सुमित्रा देवी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद उसके पति ने पत्नी के शव को लेकर फरार हो गया था. रविवार को हरेंद्र ने अपने दोस्त पिंटू के साथ मिलकर राजघाट पर अपनी पत्नी के शव को जला दिया. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो राजघाट पहुंचकर पूरी राख को एकत्र कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. इसके बाद तीन थाने की पुलिस हरेंद्र और उसके परिवार के लोगों की तलाश में जुट गयी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उधर, मृतक महिला के पिता गंगाधर की तहरीर पर पुलिस ने पति उसके दोस्त, ससुर, सास सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि मृतक महिला का पति अपने दोस्त के साथ बाइक पर शव लेकर कहीं चला गया है. उसके बाद से उरुवा, सिकरीगंज और बेलघाट थाना की पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी. लेकिन उसका पता नहीं चला. सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने अपनी पुत्री के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
हत्या का आरोप
मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे मारता पीटता था. 20 अप्रैल को विवाद के बाद वह मायके चली आई थी. 21 अप्रैल की रात में पहुंचकर आरोपी उसे लेकर रात में ही चला गया. 22 अप्रैल की सुबह 11 बजे उसकी ससुराल से सूचना मिली कि उनकी पुत्री ने खुदकुशी कर ली है. सूचना के बाद जब वह ससुराल पहुंचा तो घर पर कोई नहीं था. पता चला कि उसकी पुत्री की हत्या कर शव को पति और उसके दोस्त बाइक से लेकर फरार हो गए हैं.
Also Read: UP News: नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब चंगा, सीएम योगी ने कहा-रंगदारी न फिरौती यूपी नहीं किसी की बपौती
छापेमारी जारी
वहीं इस मामले में गोला क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद से महिला के पति और उसका दोस्त महिला के शव को लेकर राजघाट ले जाकर जला दिया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर