बर्दवान/पानागढ़ (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी. बंगाल के पड़ोसी राज्य झारखंड के दुमका से धान खेत में मजदूरी करने आए पति ने पत्नी से हुए विवाद के बाद गुस्से में हंसुली और लाठी से प्रहार कर उसकी सरेआम हत्या कर दी. यह घटना पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना अंतर्गत राजीपुर ग्राम में सोमवार की सुबह घटी. इस घटना के बाद इलाके समेत अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम मुंगली मंडी (41 वर्ष) था. इस घटना के बाद आरोपी पति को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसे पेड़ से बांध दिया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर लिया. आरोपी पति सुरेश मंडी (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तीन दिन पहले आया था काम करने
पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद के बाद गुस्साए पति ने पत्नी मुंगली को लाठी से सरेआम पीटने के बाद हंसुली से जगह-जगह प्रहार कर हत्या कर दी. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से समूचे इलाके में तनाव है. घटना को लेकर पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गई है. पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार तीन दिन पहले ही ये दंपती झारखंड के दुमका जिले से भातार थाना के राजीपुर गांव में धान के खेत में काम करने आया था.
नशे में धुत था पति
रविवार देर शाम शराब के नशे में धुत सुरेश मंडी का अपनी पत्नी से अनबन हो गया था, फिर थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया था. बताया जाता है कि सोमवार सुबह सुरेश ने फिर से बहस शुरू कर दी. सुरेश खेत में काम करने से मना करने लगा. वह अपनी पत्नी को खेत में काम करने जाने के लिए कहता रहा, लेकिन पत्नी जानती थी कि यदि सुरेश खेत में काम पर नहीं जाएगा तो सारा दिन बैठकर शराब पीता रहेगा. इसलिए पत्नी सुरेश को भी खेत में काम पर चलने के लिए कहती रही. इसी पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इस दौरान सुरेश ने अपनी पत्नी मुंगली मंडी को बांस से पीटा और उसके शरीर पर हंसुली (दरांती) से भी लगातार वार करता रहा. इससे उसकी मौत हो गयी.