हावड़ा, कुंदन झा. पश्चिम बंगाल में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पति और उसकी दो भाभियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का नाम दीपाली माझी (24) था. घटना जेबीपुर थाना अंतर्गत संतोषपुर गांव की है है. बताया जा रहा है कि दीपाली माझी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गयी, क्योंकि उसका रंग सांवला था. उसके पति को उसका रंग पसंद नहीं था.
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, दुकान में तोड़फोड़
इस घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने मृतका के ससुराल और दुकान में जमकर तोड़फोड़ करते हुए पति की पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में पति और दो जेठानियों को गिरफ्तार कर लिया.
8 साल पहले हुई थी दीपाली माझी की शादी
दीपाली की शादी करीब 8 साल पहले प्रत्यूष माझी से हुई थी. दंपती को दो संतान भी है. मृतका की मां चांपा देवी ने बताया कि बेटी की शादी दोनों परिवार की सहमति से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दीपाली को उसके काले रंग की वजह से पति और ससुराल वाले ताना मारा करते थे.
Also Read: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में छात्र नेता अनीस खान की हत्या के बाद उसके भाई पर भी हमला, मचा हड़कंप
काले रंग की वजह से दीपाली को ताना मारते थे ससुराल वाले
काला रंग होने के कारण दीपाली को उसके पति और ससुराल वाले सामाजिक कार्यक्रम में भी लेकर नहीं जाते थे. इसकी वजह से दोनों के बीच हमेशा कलह होता था. शुक्रवार रात भी दीपाली के साथ मारपीट हुई थी. आरोप है कि पति और दो जेठानियों से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
दीपाली के पति और दो जेठानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शनिवार सुबह यह खबर मायके वाले और ग्रामीणों को मिली. लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और हत्या के आरोप में पति प्रत्यूष माझी के साथ दो जेठानी आशा माझी और अनिमा माझी को गिरफ्तार कर लिया. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठाया गया है.
Also Read: हावड़ा में शराब और जुआ का विरोध करने वाले व्यवसायी को बदमाशों ने मार डाला