Kanpur News: बेटी पैदा होने पर भरी महफ़िल में पति ने दिया तीन तलाक, केस दर्ज…

कानपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. एक शख्स ने भरी महफ़िल में अपनी पत्नी को महज इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया था. इससे पहले वो पत्नी और उसके परिवार से दो लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2023 3:20 PM

Kanpur : यूपी के कानपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स ने भरी महफ़िल में अपनी पत्नी को महज इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया था. इससे पहले वो पत्नी और उसके परिवार से दो लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. आपको बता दे कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सिद्दिकी मियां का हाता की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके दूसरी बेटी पैदा होने पर पति ने उसे तलाक दे दिया, इसके साथ ही गालीगलौज करने की और तमंचे दिखाकर जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप लगाया है. पत्नी ने पति और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न का भी लगाया आरोप

पीड़िता अलीना ने बताया कि तीन वर्ष से उसका पति आसिफ उसको अपने साथ नहीं रख रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पति अकसर पिटाई करता है और दहेज में रुपये व बाइक की मांग करता है. उनके पहले से एक बेटी है, दूसरी बेटी पैदा होने पर तलाक की धमकी देता था. पीड़िता का कहना है कि वह आये दिन कहता था कि अपने भाई से बाइक लेकर मुझे दिलवाए वरना मैं साथ में नहीं रखूंगा. वहीं वह कहता था कि एक तो तूने बेटी पैदा कर दी है अगर दूसरी बेटी पैदा हो गई तो मैं तुझे तलाक देकर दूसरी शादी कर लूंगा. जिससे मुझे दौलत भी मिलेगी और बेटा भी पैदा होगा जो मेरा वंश चलाएगा.

पति बोला- भाजपा भी मेरा कुछ नहीं कर सकती

पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र में बताया है कि मंगलवार की शाम को 7 बजे शकील भाई गुन्नू उर्फ आरिफ, साईना और ननद माही के साथ मायके आया और गालीगलौज की. जब विरोध किया तो तमंचा तान दिया और तीन तलाक दे दिया. घर के बाहर लगी भाई की होर्डिंग भी फाड़ दी और कहने लगे भाजपा भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति आसिफ और उसके भाइयों समेत ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. थाना प्रभारी ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Also Read: कोरोना को लेकर IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा, घबराने की जरूरत नहीं, खांसी-जुकाम की तरह चला जाएगा कोविड

Next Article

Exit mobile version