Bareilly News: पति को खाने में नहीं मिली फूलगोभी तो पत्नी को मार दी गोली, खुद तमंचा लेकर पहुंचा थाने

संदीप शर्मा ने पत्नी से फूलगोभी की सब्जी बनाने को कहा था. नेहा ने दाल और टमाटर-आलू की सब्जी बना ली. जब संदीप खाना खाने बैठा तो उसे गुस्सा आ गया. संदीप ने नेहा को फटकार लगाई. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2021 2:21 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार सुबह एक पति ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी. उसने मनचाही सब्जी नहीं बनाने पर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हत्या में प्रयुक्त तमंचा लेकर खुद ही पुलिस के सामने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मुकदमा कायम करने की कवायद शुरू की. उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी.

जनपद के थाना भामौरा के सरदार नगर निवासी संदीप शर्मा की शादी तीन साल पहले प्रेमलता उर्फ नेहा शर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी हो जाती थी. समय-समय पर कहासुनी मारपीट में बदल जाती थी. गुरुवार शाम घर लौटे संदीप शर्मा ने पत्नी से फूलगोभी की सब्जी बनाने को कहा था. नेहा ने दाल और टमाटर-आलू की सब्जी बना ली. जब संदीप खाना खाने बैठा तो उसे गुस्सा आ गया. संदीप ने नेहा को फटकार लगाई. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी.

संदीप और नेहा के बीच कहासुनी गुरुवार की देर रात तक चली. शुक्रवार सुबह नेहा ने नाश्ता तैयार किया. संदीप ने नाश्ता करने से इंकार कर दिया. इससे फिर कहासुनी होने लगी. नाराज संदीप ने घर में रखे अवैध तमंचे से नेहा की हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए. वो जब तक बचाने को दौड़े तब तक नेहा शर्मा की मौत हो चुकी थी. उसका खून से लथपथ शरीर फर्श पर पड़ा था. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. संदीप खुद ही पुलिस के सामने तमंचे के साथ हाजिर हो गया.

(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Also Read: Bareilly News: बरेली में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, बिना रिपोर्ट दर्ज किए ही जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version