Loading election data...

अलीगढ़: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने गड़ासे से पत्नी को काटा, इलाके में फैली सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

Aligarh: अलीगढ़ में पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को भारी पड़ गया. सोमवार को थाना बरला के गाजीपुर गांव में हुए पति-पत्नी के विवाद के बाद पति ने गड़ासे से पत्नी की निर्मम हत्या कर दी . वहीं घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2023 9:22 PM
an image

Aligarh: अलीगढ़ में पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को भारी पड़ गया. सोमवार को थाना बरला के गाजीपुर गांव में हुए पति -पत्नी के विवाद के बाद पति ने गड़ासे से पत्नी की निर्मम हत्या कर दी . वहीं घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया.

पति ने गड़ासे से पत्नी को काटा

गाजीपुर गांव के रहने वाला 32 साल का मोहित की 28 वर्षीय सपना से 6 साल पहले शादी हुई थी. दोनों का एक 4 साल का बेटा भी है. पति मोहित शराब पीने का आदी है. पत्नी सपना अक्सर इसका विरोध करती है. मोहित के किसी अन्य महिला से संबंध होने पर अक्सर तनातनी रहती थी. सपना पति के संबंधों का विरोध करते हुए आपत्तिजनक कपड़े पहन कर छत पर चढ़ जाती थी.

सोमवार को भी मोहित और सपना के बीच विवाद हुआ और सपना छत पर पहुंच गई. इससे नाराज मोहित ने गड़ासा लेकर पत्नी पर प्रहार कर दिया. जिससे मौके पर सपना की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद गड़ासे को मोहित ने धो कर रख दिया था और खुद पत्नी के शव के पास बैठा रहा. वहीं मोहित को अपने किए पर पछतावा नहीं दिखा.

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गई. मौके पर पति मोहित कुमार को गड़ासे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: अलीगढ़ में सरकारी स्कूल से दस्तावेज चोरी, पुस्तकालय की किताबें गायब, जांच में जुटी पुलिस

क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. दोनों पति-पत्नी के बीच पहले से ही पारिवारिक विवाद था. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और आला कत्ल बरामद किया गया. पति मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. तहरीर प्राप्त कर अभियोग दर्ज किया गया है.

रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़

Exit mobile version