झारखंड : पति ने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखा कर बनाया एएनएम, बेटा लेकर हुई फरार
यूपी के ज्योति मौर्या जैसा मामला ही झारखंड के साहिबगंज जिले में देखने को मिला है. जहां पति ने संघर्ष करके अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर काबिल तो बना दिया लेकिन पत्नी अब अपने बेटा को लेकर फरार है. जानिए पूरा मामला...
Sahibganj News: यूपी के ज्योति मौर्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड क्षेत्र से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पति अपनी पत्नी की बरामदगी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है. थाने में आवेदन लेकर न्याय की गुहार लगा रहा है. पति का कहना है कि उसने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया. एएनएम बनाया और अब पत्नी उसके साथ धोखेबाजी कर बेटे सहित लापता हो गयी है.
जमशेदपुर में दिलाया था एएनएम का प्रशिक्षण
गुरुवार को पत्नी की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाने एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के कार्यालय में पहुंचा. उन्होंने बताया कि 2008 में शादी की थी. उसे एक 10 वर्ष का पुत्र भी है. मजदूरी करने के साथ ट्रैक्टर भी चलाता हूं. पत्नी मैट्रिक तक पढ़ी थी. घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बोरियो कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी करायी. कर्ज लेकर जमशेदपुर में एएनएम का प्रशिक्षण दिलाया. पत्नी के कहने पर कमाने के लिए गुजरात चला गया. इसके बाद झुमावती अस्पताल में एएनएम की नौकरी मिली.
एसडीपीओ से लगायी न्याय की गुहार
गुजरात से से ही कमा कर कर्ज को खत्म किया. होली के पहले घर लौटा तो पत्नी का हावभाव बदला-बदला पाया. उन्होंने कहा कि अब वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती है. सास-ससुर को इसकी जानकारी दी. 14 अप्रैल को पत्नी मायके जाने की बात का घर से निकली और बेटा समेत लापता हो गयी. ससुराल में भी जाकर पूछताछ की. पर कुछ भी नहीं बताया. धोखा देकर किसी दूसरे प्रेमी के साथ रह रही है. एसडीपीओ से न्याय की गुहार लगायी है.
Also Read: साहिबगंज के इस पहाड़ से निकल रहा ‘खून’ जैसा पानी! पूजा-पाठ करने में जुटे लोग, जानिए क्या है मामला