11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगराः पत्नी की सही उम्र जानकर पति हुआ अलग, परामर्श केंद्र पहुंचा मामला, छह महीने पहले हुई थी शादी

यूपीः आगरा में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया कि उसकी पत्नी की उम्र उसके बराबर निकली. पति ने आरोप लगाया कि मैंने कम उम्र देखकर शादी की थी, लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ है. मेरी पत्नी की उम्र मेरे बराबर है.

यूपीः आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक रोचक मामला सामने आया. एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया कि उसकी पत्नी की उम्र उसके बराबर निकली. पति ने आरोप लगाया कि मैंने कम उम्र देखकर शादी की थी, लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ है. मेरी पत्नी की उम्र मेरे बराबर है. पति को इस बात की जानकारी मार्कशीट से मिली. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और पत्नी अपने मायके चली गई.

रविवार को यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा. हालांकि परिवार परामर्श केंद्र में अभी-अभी यह मामला निपटा नहीं है. इसलिए उनको अगली तारीख दे दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला थाना हरी पर्वत क्षेत्र का है. 6 महीने पहले यहां के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती की शादी दिल्ली के युवक से हुई थी. युवती ने एमकॉम तक पढ़ाई की है और युवती का पति नोएडा की एक कंपनी में मैनेजर है.

आधार कार्ड और अंकतालिका में जन्मतिथि अलग

शादी के बाद दोनों आराम से अपना वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे थे. लेकिन एक दिन पति ने पत्नी की हाईस्कूल की अंक तालिका देखी और उसमें जो जन्मतिथि लिखी हुई थी. वह आधार कार्ड से अलग थी. तो पति ने पत्नी से पूछा कि आधार कार्ड और अंकतालिका में जन्मतिथि अलग-अलग क्यों है. जिस पर पत्नी ने कहा कि गलती से ऐसा हो गया है. पति इस बात से नाराज हो गया.

Also Read: आगरा में पकड़ी गई 25 लाख की शराब, कैंटर में छिपाकर ले जा रहा था बिहार, बिल मांगने पर थमाया दवा का पर्चा
काउंसलर ने पति-पत्नी को समझाया

पति ने जन्मतिथि में अंतर देख कर बखेड़ा खड़ा कर दिया और कहने लगा के तुमने झूठ बोल कर मेरे साथ शादी की है. मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. जिसके बाद दोनों में विवाद होने पर पत्नी अपने मायके में आकर रहने लगी. चार महीने से पत्नी मायके में रह रही थी. इसके बाद उसने परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई. दोनों लोग परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे और काउंसलर ने उन्हें काफी समझाया. लेकिन दोनों एक साथ रहने को तैयार नहीं हुए. हालांकि दोनों लोगों को अगली तारीख दे दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें