9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पत्नी पर कट्टा तानकर शोले फिल्म की एक्टिंग पड़ी भारी, ट्रिगर दबते ही पेट में लगी गोली, हालत गंभीर

सहरसा के मंझौल में बुधवार की देर शाम पति को कट्टे के साथ पत्नी से हंसी मजाक करना काफी महंगा पड़ गया. पति द्वारा गोली चलाने का नाटक करने के क्रम में फायर हो गया और पत्नी के पेट में गोली लग गयी. पत्नी तो जख्मी होकर अस्पताल पहुंच ही गयी, जहां वह मौत से जंग लड़ रही है.

सहरसा के मंझौल में बुधवार की देर शाम पति को कट्टे के साथ पत्नी से हंसी मजाक करना काफी महंगा पड़ गया. पति द्वारा गोली चलाने का नाटक करने के क्रम में फायर हो गया और पत्नी के पेट में गोली लग गयी. पत्नी तो जख्मी होकर अस्पताल पहुंच ही गयी, जहां वह मौत से जंग लड़ रही है. इधर पति अवैध हथियार रखने के मामलों में भी उलझ गया.

मिली जानकारी के अनुसार, मंझौल निवासी लुत्फुल्ला के दो बेटों का निकाह जुलाई माह में हुआ. एक बेटे दानिश का निकाह जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र में हुआ है. गुरुवार को दानिश व उसकी पत्नी का दिल्ली जाने का रेल टिकट बना हुआ था. वे लोग दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे. शाम के लगभग साढ़े सात बजे घर में पति-पत्नी बैग तैयार कर रहे थे. इसी क्रम में अचानक घर में एक कट्टा मिल गया. उसमें कारतूस लोड था, लेकिन दानिश को पता नहीं था कि इसमें गोली लोड है. तभी पत्नी को शोले फिल्म का एक डॉयलाग बता गोली चलाने की एक्टिंग करने लगा.

एक्टिंग के दौरान अचानक हथियार का ट्रिगर दबा और गोली चल गयी. गोली सीधे दानिश की पत्नी हिना के पेट में लगी और वह वहीं गिर पड़ी. आनन-फानन में जख्मी को सहरसा ले जाया गया. जहां नया बाजार स्थिति निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन कर महिला के पेट से गोली निकाली गयी. स्थिति गंभीर देख एक संगठन के द्वारा दो यूनिट रक्तदान कर जख्मी को चढ़ाया गया. वह अभी भी वहीं भर्ती है और मौत से जंग लड़ रही है. स्थानीय पुलिस भी मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Also Read: राजद का शक्ति प्रदर्शन कल, मंडल कमीशन से जुड़ा है 7 अगस्त का इतिहास, जानिये इस दिन का सियासी महत्व

इधर गोली की घटना से पूरे मंझौल गांव में दहशत है. घटना की विस्तृत जानकारी जख्मी महिला के होश में आने के बाद ही मिल पायेगी. हालांकि इस संबंध में पूछने पर परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें