पत्नी के शव के साथ 5 दिनों से रह रहा था पति, सर्वे करने पहुंची नगर निगम की टीम तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पश्चिम बंगाल के नंदीपाड़ा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक वृद्ध पति अपनी पत्नी के शव के साथ 5 दिनों से रह रहा था.
हावड़ा. जगाछा थाना अंतर्गत नंदीपाड़ा में एक वृद्ध अपनी पत्नी के शव के साथ गत चार-पांच दिनों से रह रहा था. इसका खुलासा तब हुआ, जब निगमकर्मी समीक्षा के सिलसिले में उसके घर पहुंचे. आवाज देने बाद भी दरवाजा नहीं खुलने और अंदर से दुर्गंध आने के कारण निगमकर्मियों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
5 दिनों से पत्नी के शव के साथ रह रहा था पति
खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, देखा कि फर्श में एक वृद्ध महिला मृत पड़ी है और उसके सामने एक वृद्ध व्यक्ति बैठा हुआ है. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता पता कि दोनों पति-पत्नी हैं. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका का नाम तपती चक्रवर्ती (67) था. दंपती की एक बेटी है, जो हैदराबाद में रहती है. पुलिस ने उसे घटना की सूचना दे दी है.
घर में अकेले रहते थे वृद्ध दंपती
जानकारी के अनुसार, वृद्ध दंपती तुषार चक्रवर्ती और तपती चक्रवर्ती एक मकान में रहते थे. दोनों लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे मानसिक समेत कई उम्रजनित बीमारियों से ग्रसित थे. शनिवार सुबह निगमकर्मी समीक्षा करने नंदीपाड़ा इलाके में पहुंचे थे. इसी क्रम में वे तुषार चक्रवर्ती के घर भी पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने नहीं खोला. निगमकर्मियों को अजीब से बदबू का एहसास हुआ. किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर निगमकर्मियों ने पुलिस को खबर दी.
बहुत दिनों से अस्वस्थ थे दंपती
मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि शव की हालत देख प्राथमिक तौर पर कहा जा सकता है कि चार से पांच दिन पहले वृद्धा की मौत हुई होगी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं, तुषार के छोटे भाई निहार कांति चक्रवर्ती ने बताया कि वे भी इसी इलाके में रहते हैं. भैया और भाभी कई दिनों से अस्वस्थ थे.
दो दिन पहले वह दोनों से मिलने घर आये थे, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर चले गये. उल्लेखनीय है कि वर्षों पहले इस तरह की घटना पहली बार कोलकाता के रॉबिनसन स्ट्रीट में हुई थी. हावड़ा के बेलूड़, शिवपुर सहित अन्य जगहों से भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.