बरेली में पति-पत्नी से 40 लाख की स्मैक बरामद, पुलिस ने दिल्ली हाईवे से गिरफ्तार कर भेजा जेल
बरेली पुलिस ने पति- पत्नी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बरामद 350 ग्राम स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
बरेली : उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने पति- पत्नी को 40 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बरामद 350 ग्राम स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
बरेली में पति-पत्नी से 40 लाख की स्मैक बरामद
बरेली पुलिस काफी समय से अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. मंगलवार रात सीओ नवाबगंज के निर्देशन में भोजीपुरा थाना पुलिस और एनटीएफ यूनिट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान सीबीगंज थाना क्षेत्र के खना गोटिया गांव निवासी नन्हें शाह और उसकी पत्नी साबिरा बेगम को भोजीपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले दिल्ली- लखनऊ नेशनल हाईवे पर बिलवा पुल के पास से 350 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.
आरोपियों के पास से बाइक और फोन बरामद
बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख बताई जा रही है. आरोपी पति- पत्नी बाइक से स्मैक की सप्लाई देने जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी होंडा शाइन काले रंग की बाइक यूपी 25 बीए 1512 को भी कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही दो मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस की गिरफ्त से जारूल उर्फ कल्लू फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
Also Read: बरेली में बसपा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी समेत 3 पर रंगदारी का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें मामला…
भोजीपुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
भोजीपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/21/29 के तहत एफआईआर दर्ज की है. बरेली में काफी समय से स्मैक माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है. माफियाओं की अरबों की संपत्ति को सीज किया जा चुका है. इसके साथ ही कोठी, मार्केट, शादी हाल और कांपलेक्स को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा चुका है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली