HyperOS: 13 साल बाद Xiaomi ने बदला अपना OS, यूजर्स को मिलेगा इन नये फीचर्स का मजा
HyperOS अपडेट का प्रिव्यू कंपनी ने पहले ही कर दिया है और इसमें बहुत सारे नये फीचर्स को जगह दी गई है. शाओमी के नये ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में एक नयी जानकारी सामने आयी है कि 2024 में कुछ और डिवाइस को HyperOS अपडेट मिलने वाला है.
Xiaomi HyperOS : शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया है. शाओमी ने MIUI Android OS की जगह Xiaomi HyperOS को पेश किया है. Xiaomi ने अपने यूजर्स के लिए MIUI के जगह नया सॉफ्टवेयर पेश किया है, जिसे HyperOS के नाम से जाना जाता है. कंपनी ने इसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया था. इसके बाद दिसंबर में कई शाओमी और रेडमी डिवाइस को इसका ऐक्सेस दिया गया है.
मिलेंगे कई नये फीचर्स
शाओमी के नये ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में एक नयी जानकारी सामने आयी है कि 2024 में कुछ और डिवाइस को HyperOS अपडेट मिलने वाला है. HyperOS अपडेट का प्रिव्यू कंपनी ने पहले ही कर दिया है और इसमें बहुत सारे नये फीचर्स को जगह दी गई है. हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से डिवाइस है, जिसमें आपको नया HyperOS मिल सकता है.
From MIUI V1 to Xiaomi HyperOS, we never stop our pursuit of excellence and exploration in innovative technology.💪
— Xiaomi HyperOS (@XiaomiHyperOS_) December 19, 2023
Today, let's witness MIUI's evolution together and welcome the new chapter of #XiaomiHyperOS.
P.S. Xiaomi HyperOS has started rolling out! 🎉#Xiaomi #miui pic.twitter.com/pFlhJIlcOv
नया ह्यूमन सेंट्रिक OS
Xiaomi के नये ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में आपको बता दें कि MIUI को 13 सालों बाद बदला गया है और इस ज्यादा नया ह्यूमन सेंट्रिक OS बताया जा रहा है, जो अब लोगों के लिए उपलब्ध है. अब कंपनी इसे दुनियाभार में अपने यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है. शाओमी के जिन हैंडसेट्स को यह अपडेट मिलनेवाला है, उसमें Xiaomi 13 Ultra, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13, Xiaomi 13T Pro, Xiaomi 13T, Redmi Note 12, Redmi Note 12S, Xiaomi Pad 6 और Poco F5 शामिल हैं.
📢Xiaomi HyperOS starts rolling out!
— Xiaomi HyperOS (@XiaomiHyperOS_) December 18, 2023
Eligible users will receive OTA updates gradually and can experience the new features! 🎉
Don't hesitate to share your valuable feedback with us through the system app the "Services & feedback". We are looking forward to hearing your… pic.twitter.com/IIMj6ULxdr
HyperOS क्या है खास?
शाओमी ने बताया है कि यह HyperOS एक बिल्कुल नया मानव केंद्रित OS है, जो एकदम नया यूजर इंटरफेस देता है. इसमें यूजर्स को लो-लेवल रीफैक्टरिंग, क्रॉस-एंड इंटेलीजेंट कनेक्टिविटी, प्रोएक्टिव इंटेलीजेंस और एंड-टू-एंड सिक्योरिटी मिलती है. मालूम हो कि शाओमी ने इस OS को पहले ही Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro, Xiaomi TV S Pro 85-inch MiniLED और Xiaomi Watch S3 में पेश कर चुकी है. इस नये ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूजर्स को कई नए फीचर्स की सुविधा मिली है.
Also Read: Android Smart TV: अपने कमरे को बना दें मूवी थिएटर, 55 इंच सेगमेंट में ये हैं बेस्ट स्मार्ट टीवीHyperOS अपडेट के बाद फोन में क्या बदल जाएगा?
हाइपरओएस आपके मोबाइल डेटा को अन्य डिवाइस के साथ शेयर करने और बड़े स्क्रीन वाले डिवाइस पर नोटिफिकेशन प्राप्त करने की क्षमता के साथ स्मार्टफोन पर बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है.
शाओमी का नया ओएस ऐप्स के लिए तेज बूट समय, स्मूथ एनिमेशन और बैकग्राउंड मेमोरी में ऐप्स को लंबे समय तक बनाकर रखता है. हाइइपरओएस भी एआई सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें जिओआई इनपुट असिस्टेंट के माध्यम से एआई जेनरेटेड टेक्स्ट शामिल है.
हाइपरओएस यूजर को अपने फोन के रियर कैमरे को वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा भी देता है. नये अपडेट से फोन के परफॉर्मेंस में सुधार दिखाई देगा. यूजर को प्राइवेसी के लिए एडवांस एनक्रिप्शन, परमिशन मैनेजमेंट की बेहतर पेशकश की गई है.
इसके साथ ही, यूजर्स को फास्टर बूट टाइम्स, स्मूदर एनिमेशन, बेहतर बैकग्राउंड की सुविधा मिलेगी. इस अपडेट के बाद यूजर को शाओमी और रेडमी डिवाइस के साथ पहले से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है.