पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग से लैस से Hyundai की ये एसयूवी कार, कीमत वेन्यू से भी कम
हुंडई क्रेटा कार छह मोनोटोन और एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन पोलर व्हाइट, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, रेड मल्बेरी और पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ में उपलब्ध है.
Hyundai Creta : भारत के कार बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. 8 से 12 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली एसयूवी कारों की डिमांड अधिक है. इन कारों के इंजन का परफॉर्मेंस के साथ ही इनमें फीचर्स एडवांस्ड और बूट स्पेस भी अच्छा होता है. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई और महिंद्रा सबसे ज्यादा एसयूवी कारों की बिक्री कर रही हैं. हुंडई ने अभी हाल ही में अपनी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को बाजार में लॉन्च किया है. हुंडई की क्रेटा एसयूवी ब्रांड की वेन्यू से करीब तीन लाख रुपये सस्ती है. यही वजह है कि कार बाजार में धड़ाधड़ बिक रही है और प्रतिद्वंदियों के होश उड़ा रही है.
हुंडई क्रेटा की कीमत और वेरिएंट्स
हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.20 लाख रुपये तक जाती है. क्रेटा गाड़ी सात वेरिएंट्स ई, ईएक्स, एस, एस प्लस, एसएक्स एग्जीक्यूटिव, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है. यह गाड़ी नाइट एडिशन में भी आती है, जो इसके एस प्लस और टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है. कंपनी ने हाल ही में क्रेटा का नया एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है, जो इस एसयूवी कार के एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट्स पर बेस्ड है. यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.
हुंडई क्रेटा में कलर ऑप्शंस
हुंडई क्रेटा कार छह मोनोटोन और एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन पोलर व्हाइट, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, रेड मल्बेरी और पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ में उपलब्ध है. वहीं, क्रेटा एडवेंचर एडिशन के साथ रेंजर खाकी पेंट ऑप्शन मिलता है.
हुंडई क्रेटा का इंजन
हुंडई क्रेटा कार में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (155 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) दिए गए हैं. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. वहीं, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और आईएमटी गियरबॉक्स (केवल मिड वेरिएंट एस में) और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है, जबकि 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ही दिया गया है. यह एक टू-व्हील-ड्राइव कार है.
Also Read: IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क के पास है 3 लग्जरी कारें, जानें किसकी कितनी प्राइस
हुंडई क्रेटा के फीचर्स
हुंडई की इस कार में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा क्रेटा कार में 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. क्रेटा के एडवेंचर एडिशन मॉडल में ड्यूल डैशकैम सेटअप फीचर शामिल किया गया है.
Also Read: Citroen की इस SUV पर 1,50,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा का क्या होगा?
हुंडई क्रेटा के सेफ्टी फीचर्स
पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए हुंडई के क्रेटा कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.