14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai की इस कार पर टूट पड़े लोग, 1 महीने में बुकिंग 51,000 के पार

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कुल सात वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) शामिल है. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं.

Hyundai Creta Facelift Booking: कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के सेगमेंट में दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई-किआ की जुगलबंदी सालों से बरकरार है. हुंडई ने जनवरी 2024 में अपने पॉपुलर मॉडल क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के बाद से हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग 51,000 यूनिट को पार कर गई है. वहीं, किआ मोटर्स ने जुलाई 2023 में किआ सेल्टोस को बाजार में उतारा. लॉन्चिंग के सात महीने के अंतराल में किआ की इस कार की बुकिंग 1 लाख यूनिट तक पहुंची है. इन दोनों कारों में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग काफी तेजी के साथ हो रही है, लेकिन भारत में इन दोनों कारों ने बुकिंग के मामले में मील का पत्थर गाड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. आखिर, इन दोनों कंपनियों की कारों में कुछ खासियत तो होगी कि लोग इन पर टूट पड़े. आइए, इन दोनों कारों के बारे में जानते हैं.

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत, कलर और वेरिएंट्स

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कुल सात वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) शामिल है. एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है, जो लाख रुपये तक जाती है. यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसके अलावा, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट छह मोनोटोन और एक ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फिएरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट शामिल हैं.

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के इंजन

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल दिया गया है, जो 6-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ 115 पीएस की पावर पर 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल दिया गया है, जो 7-स्पीड डीसीटी के साथ 160 पीएस की पावर और 253 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसका तीसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल है, जो 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के साथ 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का माइलेज

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के 1.5-लीटर पेट्रोल एमटी में 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर की दर से माइलेज मिलता है. वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी में 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी में 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर, 1.5-लीटर डीजल एमटी में 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.5-लीटर डीजल एटी में 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स और मुकाबला

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), ड्यूल-ज़ोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और किया सेल्टोस से है.

Also Read: चांदी की रोल्स रॉयस से चलते थे भरतपुर के महाराजा, शादी में रजवाड़ों को देते थे उधार

किआ सेल्टोस के बारे में भी जानें

किआ सेल्टोस में डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन फिर से शामिल हो गया है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 20.30 लाख रुपये तक जाती है. यह कॉम्पैक्ट एसूयवी कार तीन वेरिएंट टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आती है, जिनके कई सब वेरिएंट भी उपलब्ध है. टेक लाइन के तहत एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस जैसे सब वेरिएंट्स मिलते हैं. वहीं, जीटी लाइन में दो वेरिएंट जीटीएक्स प्लस (एस) और जीटीएक्स प्लस आते हैं. एक्स-लाइन वेरिएंट का फेस्टिव सीजन के मौके पर अफोर्डेबल एक्स-लाइन (एस) वेरिएंट लॉन्च किया गया है.

Also Read: टुनटुन-मुनिया वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 12000 रुपये की छूट! 7,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक

किआ सेल्टोस के फीचर्स

इस एसयूवी कार में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले फीचर भी मिलते हैं, जिनमें एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, हेडअप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं. नई सेल्टोस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत फ्रंट कोलिशन वार्निंग, लैन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं.

Also Read: हाईवे पर चलती कार की बैटरी हो जाए डेड, तो क्या है उपाय? पहले समझें संकेत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें