18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai की एसयूवी कारों ने मारुति-महिंद्रा सबको पछाड़ा, धड़ल्ले से बिक रहे ये मॉडल

भारत के कार बाजार में पिछले कुछ वर्षों में एसयूवी और एमपीवी की डिमांड तेजी से बढ़ गई है. भारत में हुंडई समेत कई कार निर्माता कंपनी एसयूवी की इस डिमांड को भुनाने में जुट गई हैं.

Hyundai SUV cars sales 2023 : हुंडई मोटर इंडिया ने साल 2023 के दौरान एसयूवी सेगमेंट में कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच गई है. मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हुंडई मोटर ने इस साल क्रेटा और एक्सटर जैसे मॉडलों के साथ एसयूवी से अपनी कुल घरेलू बिक्री का 60 फीसदी से अधिक का लक्ष्य हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली है. मीडिया से बातचीत के दौरान हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ (मुख्य परिचालन अधिकारी) तरुण गर्ग ने इस बात की जानकारी दी है. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए एसयूवी पर बड़ा दांव लगाने जा रही है.

क्रेटा भारत में बेहतरी प्रदर्शन करने वाली एसयूवी

बताते चलें कि भारत के कार बाजार में पिछले कुछ वर्षों में एसयूवी और एमपीवी की डिमांड तेजी से बढ़ गई है. भारत में हुंडई समेत कई कार निर्माता कंपनी एसयूवी की इस डिमांड को भुनाने में जुट गई हैं. हुंडई मोटर ने इस साल के जुलाई महीने के दौरान भारत में नई एक्सटर को लॉन्च किया है. इसके अलावा, क्रेटा भारत में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली एसयूवी में से एक रही है.

कारों की बिक्री में एसयूवी का 60 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी

कंपनी की रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि पिछले तीन महीनों में निर्यात में तेजी के साथ हुंडई वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति पर चिंताओं के बावजूद अपने विदेशी शिपमेंट की गति को बनाए रख है, जबकि कंपनी को उम्मीद है कि घरेलू बाजार में कारों की कुल बिक्री में एसयूवी का 60 फीसदी से अधिक का योगदान है. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक हम 60 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी के करीब पहुंच जाएंगे.

Also Read: BH-Series Number: पुराने वाहनों पर भी लग सकता है बीएच सीरीज नंबरप्लेट, जानें क्या है प्रक्रिया?

भारत में एसयूवी की बिक्री में आई बढ़ोतरी

हुंडई के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि भारत में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री में एसयूवी का योगदान अक्टूबर में 63 फीसदी तक बढ़ गया. साथ ही, इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच एसयूवी की बिक्री में उद्योग एसयूवी 48 फीसदी के मुकाबले 59 फीसदी की वृद्धि हुई है. हमारे लिए अच्छी बात यह है कि एसयूवी का योगदान अक्टूबर में 63 फीसदी हो गया है और सालाना आधार पर यह 59 फीसदी तक पहुंच गया है, जबकि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 48 फीसदी है. इससे वास्तव में हमें उद्योग से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली है.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार

अक्टूबर में 68,728 इकाइयों की बिक्री

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अक्टूबर 2023 में कुल 68,728 इकाइयों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 58,006 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जिसमें 18.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. इस साल जनवरी-अक्टूबर अवधि में कुल बिक्री 6,43,535 इकाई रही, जो पिछले साल के समान महीनों में 5,78,956 इकाई थी, जो 11.15 प्रतिशत की वृद्धि है. भारतीय बाजार में इस अवधि के दौरान बिक्री 5,09,910 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,65,678 इकाई थी, जो 9.49 प्रतिशत अधिक है.

Also Read: आनंद महिंद्रा अपनी इस Electric SUV पर गरीबों को दे रहे 3.5 लाख तक की छूट का तोहफा, चूके तो हाथ मलते रह जाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें