Hyundai Creta Facelift: आखिरकार, इतने लंबे इंतजार के बाद दक्षिण कोरियाई ऑटोमोटिव दिग्गज हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा उठाने की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी इसे 16 जनवरी को बाजार में पेश करेगी. बाजार में हुंडई क्रेटा पहले से ही पॉपुलर मॉडल और टॉप सेलिंग कार है. हुंडई मोटर इंडिया ने अभी हाल ही में इसकी बुकिंग शुरू की है. अब बाजार में उतारने से पहले उसने शाहरूख खान के वीडियो के साथ टीजर जारी किया गया है.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का वेरिएंट
हुंडई मोटर्स क्रेटा फेसलिफ्ट कार को कुल सात वेरिएंट के साथ बाजार में उतारेगी. इन वेरिएंट्स में ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) शामिल हैं. इसके साथ ही, हुंडई मोटर्स ने क्रेटा फेसलिफ्ट कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. हुंडई मोटर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग कार निर्माता की डीलरशिप पर जाकर और ऑनलाइन भी की जा सकती है. इसके साथ ही, यह छह मोनो-टोन और एक डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत
हुंडई की क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी कार बाजार में टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस बार यह गाड़ी 360-डिग्री और एडीएएस जैसे फीचर्स से लैस नजर आई है. बताया जा रहा है कि भारत में नई हुंडई क्रेटा एसयूवी को 16 जनवरी 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में सेल्टोस फेसलिफ्ट वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस प्रति 144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस प्रति 250 एनएम) दिया जाएगा. इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं. इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 1.5-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो) पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है, जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी (कलचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) की चॉइस मिल सकती है.
Also Read: अयोध्या में रामलला का दर्शन कराएगी Tata की ये कार, मोबाइल ऐप से ऐसे करें बुक
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (अल्कजार वाला), डैशकैम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
Also Read: रतन टाटा की इस माइक्रो एसयूवी ने रिकॉर्ड पर मारा Punch! रच दिया इतिहास
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला
इसके अलावा, इसमें पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके साथ ही, इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. बाजार में इसका मुकाबला एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और किआ सेल्टोस से होगा.
Also Read: KK Pathak Car: ‘दबंग’ IAS केके पाठक के सरप्राइज इंस्पेक्शन को आसान बनाती है Toyota की ये लग्जरी कार