Kia Sonet और Tata Nexon को चुनौती दे रही Hyundai की ये फेसलिफ्ट कार, इंजन दमदार

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट कार छह मोनोटोन और एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन टायफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फियरी रेड, पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक और फैरी रेड के साथ फैंटम ब्लैक रूफ में उपलब्ध है. हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी से लैस है.

By KumarVishwat Sen | December 19, 2023 7:56 AM
an image

Hyundai Venue Facelift Car : देश-दुनिया की कार बनाने वाली कंपनियों के बीच इन दिनों फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक कार बनाने और उसे बाजार में पेश किए जाने को लेकर होड़ मची हुई है. भारत में भी कार निर्माता कंपनियां फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक कारों को अभी हाल के दिनों में धड़ाधड़ उतारा गया है. इसी सिलसिले में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने भी हाल के दिनों में अपनी पुरानी कार हुंडई वेन्यू के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किया है. बाजार में उसका मुकाबला रेनो की काइगर, टाटा मोटर्स की नेक्सन, मारुति सुजुकी इंडिया की ब्रेजा, किआ की सोनेट, निसान की मैग्नाइट एडिशंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी300 से है. खासकर, हुंडई मोटर की यह कार टाटा मोटर्स की नेक्सन और किआ सोनेट को सीधे तरीके से टक्कर दे रही है. आइए, हुंडई की इस नई कार के बारे में कुछ रोचक जानकारी हासिल करते हैं.

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की कीमत और वेरिएंट्स

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी से लैस है. इसे बाजार में 7.77 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके अलावा, हुंडई की यह कार बाजार में छह वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें ई, एस, एस प्लस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) शामिल हैं. यह कंपनी की फाइव सीटर कार है, जिसमें कम से कम पांच लोग बैठ सकते हैं.

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट कलर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट कार छह मोनोटोन और एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन टायफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फियरी रेड, पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक और फैरी रेड के साथ फैंटम ब्लैक रूफ में उपलब्ध है. इसके इंजन की बात करें, तो इस गाड़ी में तीन इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस प्रति 114 एनएम) (5-स्पीड एमटी), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस प्रति 172 एनएम) (6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी) और 1.5-लीटर डीजल (100 पीएस प्रति 240 एनएम) (6-स्पीड एमटी) दिए गए हैं.

Also Read: मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट है रतन टाटा की Punch, हादसे में ऐसे बचाती है जान

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में फीचर्स

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा व गूगल वॉइस असिस्टेंट, 8-इंच टचस्क्रीन, एयर प्यूरीफायर और 4-वे पावर्ड ड्राइवर, सनरूफ, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट प्रति स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें चार तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं.

Also Read: Mahindra Thar की बादशाहत को Maruti की इस कार ने दिया तगड़ा झटका! जानें किसमें कितना है दम

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. वेन्यू के टॉप मॉडल में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, हाई-बीम असिस्ट, लेन फॉलोविंग असिस्ट और लीडिंग व्हीकल लेन डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Also Read: पलक झपकते रंग बदलती है मुकेश अंबानी की कार! मिनट भर में ग्रीन से हो गई ब्राउन

Exit mobile version