24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai Verna पर अब भी मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 6 एयरबैग और 5-स्टार रेटिंग के साथ सेफ्टी भरपूर

हुंडई की सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार वरना में सात मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें टाइटन ग्रे, टेल्यूरियन ब्राउन, टाइफून सिल्वर, फियरी रेड, एटलास व्हाइट, एबिस ब्लैक, स्टेर्री नाइट, ब्लैक रूफ के साथ एटलास व्हाइट शेड और ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड शेड शामिल हैं.

Hyundai Verna Discount : दिवाली का त्योहार अभी-अभी समाप्त हुआ है, लेकिन बाजार में अभी फेस्टिव सीजन समाप्त नहीं हुआ है. कुछ कार कंपनियां पूरे नवंबर महीने ग्राहकों को डिस्काउंट दे रही हैं. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर भारत में 11 लाख वाली सेडान कार वरना पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की यह सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) शामिल हैं.

हुंडई वरना पर 45,000 रुपये तक की छूट

भारत के एक्स-शोरूम में सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार हुंडई वरना की कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 17.38 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी की यह शुरुआती कीमत है. इसमें उतार-चढ़ाव की गुंजाइश बनी हुई है. फेस्टिव सीजन में कंपनी इस पर करीब 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है, लेकिन इसके भी कुछ नियम और शर्तें हैं. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार हुंडई वरना के मॉडल, वैरिएंट और डीलरशिप लोकेशन के अनुसार छूट दे रही है. नई हुंडई वरना पर 20,000 रुपये की नकदी छूट दी जा रही है. वहीं, इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इसका अर्थ यह है कि अगर आप अपनी पुरानी कार हुंडई को बेचकर नई वरना खरीदेंगे, तो कंपनी एक्सचेंज वैल्यू पर 25,000 रुपये अधिक देगी.

हुंडई वरना में कलर ऑप्शंस

हुंडई की सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार वरना में सात मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें टाइटन ग्रे, टेल्यूरियन ब्राउन, टाइफून सिल्वर, फियरी रेड, एटलास व्हाइट, एबिस ब्लैक, स्टेर्री नाइट, ब्लैक रूफ के साथ एटलास व्हाइट शेड और ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड शेड शामिल हैं. इस कार में 528 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

हुंडई वरना में इंजन और ट्रांसमिशन

हुंडई वरना में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस प्रति 253 एनएम) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं.

Also Read: रतन टाटा देशवासियों को देंगे सस्ती कार का तोहफा, लाने जा रहे 3 नई इलेक्ट्रिक कार

हुंडई वरना में फीचर्स

इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल पेन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही, अगर पैसेंजरों की सुरक्षा की बात करें, तो इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं. नई वरना में एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर भी दिया गया है, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन-कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Also Read: मारुति Swift में लगा जेट इंजन और महिंद्रा Thar में सेना का टैंक, देखें PHOTO

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

सबसे बड़ी बात यह है कि हुंडई की सेडान कार वरना 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है. इस साल अक्टूबर में हुंडई वरना सेडान को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई थी. कंपनी ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में अच्छी रेटिंग हासिल की थी. हालांकि कार के फ्रंट बॉडी शेल को भार सहने में सक्षम नहीं पाया गया था.

Also Read: रूई और समुद्र के पानी से बनेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी, खत्म होगा चीन के दबदबा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें