20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

I-League 2021: आई लीग पर कोरोना का कहर, बॉयो बबल में आठ खिलाड़ी संक्रमित, सस्पेंड हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट

I-League 202, Coronavirus: आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया जब विभिन्न टीमों के कई खिलाड़ी बायो बबल में रहने और खेलने के बावजूद पॉजिटिव पाये गए.

I-League 2021: बायो-बबल में रहने और खेलने के बावजूद आठ खिलाड़ियों और तीन अधिकारियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद बुधवार को आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट को कम से कम एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया. रियाल कश्मीर एफसी (आरकेएफसी) के पांच खिलाड़ी और तीन टीम अधिकारी , मोहम्मद स्पोर्टिंग, आइजोल एफसी और श्रीनिधि डेक्कन एफसी का एक-एक खिलाड़ी मंगलवार को हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

आइलीग के अध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने आपात बैठक के बाद बताया : अगले दौर (30 और 31 दिसंबर) के मुकाबलों का कार्यक्रम बदला जायेगा. हम चार जनवरी को स्थिति की समीक्षा करेंगे. पहले दौर के मुकाबले रविवार और सोमवार को खेले गये थे, जबकि तीसरे दौर के मुकाबले चार और पांच जनवरी को होने थे. श्रीनिधि डेक्कन, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, नेरोका एफसी और आइजोल एफसी को गुरुवार को मैच खेलने थे, जबकि आरकेएफसी का अगला मुकाबला शुक्रवार को होना था. ये सभी मैच अब बाद में खेले जायेंगे.बुधवार को कोई मैच नहीं होना था.

Also Read: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने दिलाया कोहली को गुस्सा, विराट ने कहा-बुमराह इसे आउट करना है…और उड़ गए स्टंप्स

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) के सूत्रों के अनुसार चार जनवरी को होनेवाले मुकाबलों के खेले जाने की संभावना कम है, लेकिन अगर और पॉजिटिव मामले नहीं आते हैं तो पांच जनवरी को मैच हो सकते हैं. आईलीग ने बयान में कहा कि पॉजिटिव पाये गये सभी खिलाड़ी कोरेंटिन पर हैं और एआइएफएफ उन पर नजर रख रहा है और नियमित तौर पर चिकित्सा सलाह ली जा रही है. कोरोना के ये मामले नोवोटेल होटल से आये हैं, जिसे आयोजकों ने रविवार से शुरू हुई फुटबॉल लीग के तीन बायो बबल में से एक बनाया है.

आर्टेटा दोबारा कोविड पॉजिटिव, बार्सिलोना में तीन मामले

आर्सेनल के मैनेजर माइकल आर्टेटा एक बार फिर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये हैं और नये साल के दिन मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ टीम के प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच के दौरान अनुपस्थित रहेंगे. आर्सेनल ने बुधवार को यह जानकारी दी. आर्टेटा मार्च, 2020 में भी पॉजिटिव पाये गये थे और तब उनके पॉजिटिव नतीजे की लीग के निलंबन में अहम भूमिका थी. आर्टेटा तीसरे प्रीमियर लीग मैनेजर हैं, जो कोविड-19 संक्रमण के बाद अभी कोरेंटिन पर हैं. इससे पहले क्रिस्टल पैलेस के पैट्रिक विएरा और एस्टन विला के स्टीवन गेरार्ड भी कोरेंटिन पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें