Loading election data...

I-N-D-I-A के दम का दिखा असर, महज दाे बैठकों के बाद 200 रुपये कम हुए रसोई गैस के दाम

एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए. ये है #INDIA का दम. ममता बनर्जी के इस पोस्ट को I-N-D-I-A गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया है.

By Shinki Singh | August 29, 2023 5:58 PM

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि I-N-D-I-A के महज दो बैठकों के बाद ही केन्द ने रसोई गैस के दाम घटा दिया है. यह जनता को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा इस पर I-N-D-I-A की जीत निश्चित है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अभी तक पिछले दो महीने में ‘इंडिया’ गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए. ये है #INDIA का दम. ममता बनर्जी के इस पोस्ट को I-N-D-I-A गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया है.

I-N-D-I-A  में कौन-कौन से दल शामिल ?

26 दलों वाले पार्टी I-N-D-I-A की पहली मीटिंग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में 23 जून को पटना में हुई थी. वहीं दूसरी बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस की मेजबानी में हुई थी. ‘इंडिया’ में टीएमसी, आप, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, डीएमके, शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और जेएमएम सहित कई दल शामिल है.

Also Read: Video : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं, छात्र राजनीति से होकर आना मेरे लिये गर्व की बात मुंबई में होगी तीसरी मीटिंग 

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I-N-D-I-A) की तीसरी मीटिंग महाराष्ट्र के मुंबई में गुरुवार और शुक्रवार को होगी.  ये गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव  में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) को हराने के लिए किया गया है. इसको लेकर विपक्षी पार्टी लगातार रणनीति बना रही है. उनका मानना है कि इस भाजपा की हार निश्चित है.

Also Read: चुनाव के पहले अभिषेक की होगी गिरफ्तारी किसी ने मैसेज करके दी है धमकी : ममता बनर्जी महानगर में रसोई गैस के कीमत

फिलहाल दिल्ली में 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है. मुंबई में 1,102.50 रु. चेन्नई में 1,118.50, कोलकाता में 1,129 रुपये. आम ग्राहक इससे 200 रुपये कम कीमत पर सिलेंडर खरीद सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब रसोई गैस सिलेंडर 903 रुपये का मिलेगा. उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस खरीदने वालों को राजधानी में प्रति सिलेंडर 703 रुपये का भुगतान करना होगा.

Also Read: मिजोरम में मारे गये बंगाल के 24 श्रमिकों के परिजनों को हर संभव मदद करेगी राज्य सरकार : ममता बनर्जी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी पिछले जुलाई में की गई थी

आखिरी बार रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी पिछले जुलाई में की गई थी. इससे पहले मई में दो बार रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. इस महीने की शुरुआत में तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक गैस की कीमतों की समीक्षा की. कॉमर्शियल गैस के 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 99.75 रुपये कम हो गई. हालांकि, 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसके बाद विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर उंगली उठाई थी. विपक्षी गठबंधन भारत ने टमाटर और प्याज सहित दैनिक आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ाने के लिए सरकार की आलोचना की है. सत्तारूढ़ भाजपा के एक वर्ग को लगता है कि इसका असर इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम के विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है. विरोधियों का कहना है कि इसीलिए रसोई गैस के दाम कम किये गये हैं.

Also Read: मिजोरम में मारे गये बंगाल के 24 श्रमिकों के परिजनों को हर संभव मदद करेगी राज्य सरकार : ममता बनर्जी 1 मई 2016 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की

1 मई 2016 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को पांच करोड़ रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं. उस प्रोजेक्ट के तहत गरीब परिवारों को इस बार प्रति सिलेंडर 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. वहीं, आम लोगों को 14 किलो का रसोई गैस सिलेंडर पहले से 200 रुपये कम कीमत पर मिलेगा.

Also Read: कन्याश्री दिवस के मंच पर ‘जय I-N-D-I-A’ के नारे के साथ ममता ने कहा, बंगाल को डराया और धमकाया नहीं जा सकता

Next Article

Exit mobile version