13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: लवलीना और साक्षी पहुंची क्वार्टर फाइनल में, प्रीती टूर्नामेंट से बाहर

IBA Women's World Boxing Championships: महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सोमवार को भारतीय मुक्केबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. लवलीना और साक्षी ने अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

IBA Women’s World Boxing Championships: टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और 2021 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता साक्षी चौधरी ने सोमवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने विरोधी मुक्केबाज पर जमकर मुक्के बरसाये. साक्षी (52 किलो) ने जहां कजाखस्तान की जजीरा उराबायेवा को हराया तो वहीं, लवलीना ने 75 किग्रा राउंड-ऑफ-16 मैच में मेक्सिको की वेनेसा ऑर्टिज पर शानदार जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि प्रीति 54 किग्रा वर्ग में थाईलैंड की जीतपोंग जुतामास से 3-4 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

साक्षी ने कजाकिस्तान की उराबायेवा को हराया

हरियाणा की 23 वर्षीय मुक्केबाज साक्षी ने कजाकिस्तान जजीरा उराबायेवा को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. आक्रामक और तेजतर्रार साक्षी ने शुरुआत से ही प्रतियोगिता में दबदबा बना रखा था. उसने उसे जवाबी हमले का मौका नहीं दिया. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, उसने आसानी से जीत हासिल करने के लिए अंक बटोरना जारी रखा. जीत के बाद साक्षी ने कहा, ‘मैंने उम्मीद से बेहतर खेला। वह अच्छी मुक्केबाज है और मुझे लगा कि करीबी मुकाबला होगा लेकिन मैं हावी रही.’ अगले दौर के मुकाबले में उनका सामना चीन की वू यू से होगा.


लवलीना ने मेक्सिको की वेनेसा को दी मात

असम में जन्मी मुक्केबाज लवलीना ने अपने नाम के अनुरूप 75 किग्रा राउंड-ऑफ-16 मैच में 5-0 से जीत दर्ज करने से पहले मेक्सिको की अपनी प्रतिद्वंद्वी वेनेसा ऑर्टिज पर अपनी आक्रमण क्षमता का प्रदर्शन करते हुए दबदबा बनाया. विश्व चैंपियनशिप में पहली बार 75 किग्रा में मुकाबला खेलते हुए लवलीना ने कहा कि वह अपने मुक्कों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए मामूली समायोजन कर रही हैं. ‘मेक्सिको से मेरा प्रतिद्वंद्वी आज मैच में मुझसे छोटा था. इसलिए, मुझे जीत हासिल करने के लिए कुछ बदलाव करने पड़े. लेकिन मेरा क्वार्टरफाइनल मैच और कड़ा होगा.’


Also Read: WPL Points Table: मुंबई पर धमाकेदार जीत से दिल्ली कैपिटल्स पहुंची टॉप पर, RCB और गुजरात का सफर हुआ समाप्त
प्री-क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे छह भारतीय

बता दें कि मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू घनघास (48 किग्रा), मनीषा मौन (57 किग्रा), जैसमीन लम्बोरिया (60 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा) और मंजू बंबोरिया (66 किग्रा) सहित छह भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे. उनका सामना ओलंपिक पदक विजेता इटली की इरमा टेस्टा (57 किग्रा), फिलीपींस की नेस्थी पेटेसियो (57 किग्रा), फ्रांस की एस्टेले मोस्ली (60 किग्रा) और ब्राजील की बीट्रीज इस्मिम फेरेरा (60 किग्रा) से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें