7 फरवरी को जारी होगा ICAI CA फाउंडेशन 2023 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
आईसीएआई द्वारा सीए फाउंडेशन का परिणाम 7 फरवरी को जारी किया जाएगा.आईसीएआई ने 2 फरवरी, 2024 को सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा पंजीकरण शुरू कर दिया है. ICAI CA परीक्षा 3 मई से 26 जून, 2024 तक आयोजित की जाएगी.
आईसीएआई द्वारा 7 फरवरी, 2024 को सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है वो आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां से रिजल्ट डाउनलोड भी किए जा सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार रिजल्ट के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना आवश्यक है. दिसंबर 2023 के लिए सीए फाउंडेशन के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन और रिईवेलुएशन तक पहुंच सकते हैं.
ऑफलाइन मोड में परीक्षा
सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 की परीक्षा 31 दिसंबर,2023 से 6 जनवरी,2024 तक देशभर के लगभग 290 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली गई थी. सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार सीए पाठ्यक्रम के दूसरे स्तर, सीए इंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पंजीकरण प्रक्रिया
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आधिकारिक तौर पर मई 2024 में होने वाली सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर लॉगिन कर सारी डिटेल्स देख सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद एग्जाम सिटी या लैंग्वेंज में बदलाव करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 3 मार्च से 9 मार्च, 2024 तक करेक्शन कर सकते हैं. आईसीएआई ने 2 फरवरी, 2024 को सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ICAI CA परीक्षा 3 मई से 26 जून, 2024 तक आयोजित की जाएगी. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2024 है.
Also Read: 23 फरवरी तक करें ICAI CA 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-
आईसीएआई सीए के आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in पर जाएं
-
‘सीए फाउंडेशन’ टैब पर क्लिक करें.
-
परीक्षार्थी अपना आईसीएआई रोल नंबर और पंजीकरण नंबर दर्ज करें
-
स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें
-
‘सबमिट’ पर क्लिक करें और अपना सीए का रिजल्ट चेक करें.
-
रिजल्ट डाउनलोड करें और एक हार्डकॉपी रखें
Also Read: CTET January 2024 Answer Key: जल्द जारी होगी सीटेट परीक्षा की आंसर की, यहां से करें चेक