16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 फरवरी तक करें ICAI CA 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

ICAI CA फाउंडेशन, इंटर, फाइनल मई 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 2 फरवरी से 23 फरवरी तक खुली रहेगी. सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा जून में 20 जून, 22 जून, 24 जून और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.

आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 2 फरवरी से खोली गई है. 23 फरवरी को आईसीएआई के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आखिरी तारीख है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आधिकारिक तौर पर मई 2024 में होने वाली सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर लॉगिन कर सारी डिटेल्स देख सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद एग्जाम सिटी या लैंग्वेंज में बदलाव करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 3 मार्च से 9 मार्च, 2024 तक करेक्शन कर सकते हैं.

जून में परीक्षा

आईसीएआई की ओर से जारी नोटिस के अनुसार सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा जून में 20, 22, 24 और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. फाउंडेशन पेपर 1 और 2 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. फाउंडेशन पेपर 1 और 2 की परीक्षा 3 घंटे की होगी. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी. पेपर 3 और 4 की परीक्षा 2 घंटे की होगी जो दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ली जाएगी.

इंटरमीडिएट परीक्षा

सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3 से 7 मई तक होंगी. परीक्षा 3,5 और 7 मई को होगी. इसके अलावा ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 13 मई, 2024 को होंगी. सभी इंटरमीडिएट पेपरों का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तय है.

सीए फाइनल कोर्स

ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई 2024 को होंगी. ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8, 10 और 12 मई 2024 को आयोजित की जाएंगी. फाइनल कोर्स पेपर 1 से 5 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे होगा. पेपर 6 का समय 4 घंटे का होगा, जो दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

Also Read: CTET January 2024 Answer Key: जल्द जारी होगी सीटेट परीक्षा की आंसर की, यहां से करें चेक
ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

  • उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर लॉगिन करें.

  • ड्रॉप-डाउन मेनू से रजिस्ट्रेशन नंबर चुनें.

  • लॉग इन करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

  • सारी जानकारी भरें

  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।

  • सीए फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Also Read: JEE: इंजीनियरिंग की परीक्षा देने वाले छात्रों में लगभग 27 फीसदी का इजाफा, अप्रैल सेशन के लिए 2 मार्च तक आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें