World Cup 2023: एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से कपिल की जांबाज पारी तक, जानें पिछले 12 वर्ल्ड कप की रोचक बातें

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण की मेजबानी भारत कर रहा है. पांच अक्टूबर से महामुकाबला शुरू हो जाएगा. कुल 10 टीमें ट्रॉफी के लिए दम दिखाएंगी. भारत मजबूत दावेदार है और वर्ल्ड कप से पहले ड्रेस रिहल्सल में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर अपना दम दिखा दिया है.

By Agency | September 28, 2023 4:39 PM
an image

भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबारी के लिए पूरी तरह तैयार है. यह वैश्विक आयोजन पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा है. 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत इस बार घर में हो रहे वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हाल ही में समाप्त हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया है. इससे पहले क्रिकेट विश्व कप के 12 संस्करण खेले जा चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट, कपिल देव की जांबाज पारी, दक्षिण अफ्रीका पर बारिश की मार या फिर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फाइनल का सुपर ओवर. विश्व कप ने ऐसे कई लम्हे दिए हैं जो क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में आज भी ताजा है. पिछले 12 विश्व कप पर एक नजर डालते हैं.

2019, विजेता – इंग्लैंड

वर्ल्ड कप 2019 की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी. निर्धारित सौ ओवरों और सुपर ओवर के बाद भी फाइनल टाई रहने के कारण चौकों छक्कों की गिनती के आधार पर विजेता का चयन हुआ. इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने इसे सबसे अजीब मैच करार दिया. इंग्लैंड ने पहला विश्व कप जिस अंदाज में जीता, उसे लेकर काफी सवाल भी उठे. इस विश्व कप में 10 टीमों ने भाग लिया था और एकल राउंड रॉबिन प्रारूप में भारत सात जीत, एक हार और एक मैच रद्द होने से शीर्ष पर रहा. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और न्यूजीलैंड ने भारत को हराया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया. भारत के रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 648 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 27 विकेट लिए.

Also Read: ICC World Cup 2023: 7 साल बाद भारत पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम, ऐसे हुई वापसी, देखें तस्वीरें

2015, विजेता – ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप 2015 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने संयुक्त रूप से की थी. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया. ब्रेंडन मैकुलम की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा लेकिन मिचेल स्टार्क की यॉर्कर पर तीसरी ही गेंद पर उनका विकेट गिरने से न्यूजीलैंड की हार लगभग तय हो गई. ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जिन्होंने स्टार्क के बराबर 22 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 547 रन बनाए. भारतीय टीम सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई थी.

2011, विजेता – भारत

वर्ल्ड कप 2011 की मेजबानी भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से की थी. महेंद्र सिंह धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट पर लगाया गया छक्का क्रिकेट की किवदंतियों में शामिल हो गया. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को छह विकेट से हराया और आखिरकार छह विश्व कप खेल चुके सचिन तेंदुलकर का खिताब जीतने का सपना पूरा हुआ. भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें कंधे पर बिठाकर जीत के बाद मैदान का चक्कर लगाया और विराट कोहली ने कहा, ‘वह 21 साल से देश की उम्मीदों का बोझ उठा रहे हैं और अब हमारी बारी उन्हें अपने कंधे पर उठाने की है.’ अपनी धरती पर विश्व कप जीतने वाला भारत पहला देश बना. युवराज सिंह अपने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे.

2007, विजेता – ऑस्ट्रेलिया

वेस्टइंडीज ने 2007 में विश्व कप की मेजबानी की. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 53 रन से हराया. बारबाडोस में बारिश से बाधित फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार खिताब जीता. एडम गिलक्रिस्ट ने 149 रन बनाए जो विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च स्कोर है. इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के इंग्लिश कोच बॉब वूल्मर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. ग्रुप चरण में आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की अप्रत्याशित हार के बाद वह अपने होटल के कमरे में मृत पाये गए थे. भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गए. दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनें जिन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ यह कमाल किया.

Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप 5 सफल कप्तान, लिस्ट में एमएस धोनी भी शामिल

2003, विजेता – ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप 2003 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 125 रन से हराया. पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया. पहले ही ओवर में सचिन तेंदुलकर को ग्लेन मैकग्रा ने पवेलियन भेजकर भारतीयों के दिल तोड़ दिए. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले डोपिंग के आरोप में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर शेन वॉर्न को स्वदेश लौटना पड़ा. कीनिया ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करके सभी को चौंका दिया था.

1999, विजेता – ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप 1999 की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स ने की थी. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फाइनल में आठ विकेट से हराया. शेन वॉर्न ने फाइनल में चार विकेट लिए और पाकिस्तानी टीम 132 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. आस्ट्रेलिया ने 1987 के बाद पहला विश्व कप जीता. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके दो मैच क्रिकेट के इतिहास का हिस्सा बन गए. सुपर सिक्स चरण के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने 120 रन बनाए. हर्शल गिब्स ने वॉ का 56 के स्कोर पर कैच छोड़ा जिन्होंने उससे कहा, ‘तुमने विश्व कप टपका दिया.’ सेमीफाइनल में फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका थी. दक्षिण अफ्रीका के एलेन डोनाल्ड दो गेंद बाकी रहते लांस क्लूसनर से हुई गलतफहमी के कारण रन आउट हो गए. मैच टाई हो गया और पिछले मैच की जीत के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को विजयी घोषित किया गया.

1996, विजेता – श्रीलंका

1996 में वर्ल्ड कप की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका के हाथ में था. श्रीलंका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया. अरविंद डिसिल्वा श्रीलंका की जीत के सूत्रधार रहे, जिन्होंने फाइनल में तीन विकेट लिए और दो कैच लपके. इसके साथ ही नाबाद 107 रन की पारी खेली. कोलंबो में तीन सप्ताह पहले आतंकवादी हमले के कारण ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ग्रुप चरण का मैच खेलने नहीं गए. कोलकाता (कलकत्ता) में श्रीलंका के आठ विकेट पर 251 रन के जवाब में भारत के आठ विकेट 120 रन पर गिरने के बाद दर्शकों ने पिच पर बोतलें फेंकी और दीर्घा में पटाखे जलाए. यह मैच रद्द करना पड़ा.

Also Read: World Cup 2023: भगवा रंग में रंगे बाबर आजम, पाकिस्तान टीम ने हैदराबादी बिरयानी और कबाब का उठाया लुत्फ

1992, विजेता – पाकिस्तान

1992 में वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने की. फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से हराया. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. जीत के सूत्रधार रहे इमरान खान, जावेद मियांदाद और वसीम अकरम. इस विश्व कप से ही रंग बिरंगी पोशाक और फ्लडलाइट का दौर शुरू हुआ. दक्षिण अफ्रीका 21 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटा और सेमीफाइनल तक पहुंचा. सिडनी में सेमीफाइनल मैच में बारिश हो गई जब उसे जीत के लिए 13 गेंद में 22 रन बनाने थे. डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर संशोधित लक्ष्य मिला एक गेंद में 21 रन. दक्षिण अफ्रीका के साथ दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को इसका अफसोस रहा.

1987, विजेता – ऑस्ट्रेलिया

इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान ने की. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सात रन से हराया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर को उनकी टीम ने ईडन गार्डंस स्टेडियत में कंधे पर बिठाया. पहली बार विश्व कप 60 की बजाय प्रति टीम 50 ओवरों का रहा. चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण में हैट्रिक लगाई. ग्रुप चरण में कई मुकाबले काफी करीबी रहे. पाकिस्तान ने श्रीलंका को 15 रन से हराया, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक रन से और न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को तीन रन से मात दी.

1983, विजेता – भारत

1983 में वर्ल्ड कप का मेजबान इंग्लैंड था. फाइनल मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराया. कपिल के करिश्माई खिलाड़ियों ने वह कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. इसने भारतीय क्रिकेट के अब तक के सफर में मील के पत्थर की भूमिका निभाई. पिछली दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने पहली बार खिताब जीता. फाइनल में भारतीय टीम 183 रन पर आउट हो गई लेकिन वेस्टइंडीज की टीम जवाब में 140 रन ही बना सकी. मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल ने तीन-तीन विकेट लिए. इससे पहले कपिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन बनाकर अपने दम पर भारत को जीत दिलाई थी.

Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 टीमों का ऐलान, इन 150 खिलाड़ियों पर होगी नजर, देखें Full Squads

1979, विजेता – वेस्टइंडीज

1979 में वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी. फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 92 रन से हराया. विवियन रिचडर्स, कोलिन किंग की फाइनल में शानदार बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की. कैरी पैकर विश्व सीरिज क्रिकेट के कारण आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टूर्नामेंट में उपलब्ध नहीं थे.

1975, विजेता – वेस्टइंडीज

इंग्लैंड ने विश्व कप के पहले संस्करण की मेजबानी की. फाइनल में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया. पहला विश्व कप, खेल के इतिहास में बड़ा आंदोलन माना गया. वेस्टइंडीज की तूती बोल रही थी. इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के एक मैच में भारत के सुनील गावस्कर ने पूरे 60 ओवर खेलकर 36 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी.

Exit mobile version