कानपुरः आईसीसी वर्ल्डकप के मैचों की सूची मंगलवार को जारी कर दी गई. इस सूची में अबकी बार कानपुर को मायूसी हाथ लगी है. वहीं इकॉना स्टेडियम लखनऊ को पांच मैचों की मेजबानी मिली है. आईसीसी द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से हो रही है.
इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और दूसरा 16 को कोलकाता में ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. 13 अक्तूबर को इकॉना स्टेडियम में पहली बार आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. 29 अक्टूबर को भारतीय टीम इंग्लैण्ड से टकराएगी.
यूपीसीए के अधिकारियों की मनमानी के चलते एक बार फिर देश के सबसे पुराने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क की झोली विश्वकप में खाली रह गई है. जिससे कही न कही क्रिकेट प्रेमियों में भी मायूसी है. आईसीसी और बीसीसीआई की ओर से जारी वनडे विश्वकप के आयोजन स्थल की लिस्ट में कानपुर का नाम शामिल नहीं है. भारत में पांच अक्तूबर से खेले जाने वाले विश्वकप के पांच मैच लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम को मिले हैं. जबकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को एक भी मैच नहीं दिया गया है. जबकि कानपुर में यूपीसीए का मुख्यालय होने के अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, यूपीसीए के अध्यक्ष डॉ. निधिपति सिंघानिया, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर शहर के रहने वाले हैं.
Also Read: कानपुर में जीजा को मिलने से रोका तो पत्नी ने ब्लेड से काट दिए पति के प्राइवेट पार्ट, जानें, एसीपी ने क्या किया
यूपीसीए के आलाधिकारी इस बार ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता कम होने व शहर में होटल व हवाई अड्डे को लेकर घिसा-पिटा पुराना बहाना अलाप रहे हैं. वर्ष 1952 से लेकर अभी तक ग्रीनपार्क में 23 टेस्ट, 15 वनडे, एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबले समेत चार आईपीएल के रोमांचक मैच खेले गए हैं. यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि कानपुर में होटल की कमी है और ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता काफी कम है. जो यहां अंतर्राष्ट्रीय मैच के आयोजन में बाधा बनी है. यह कमी दूर होने के बाद ही यहां मैच हो सकेंगे.
रिपोर्टः आयुष तिवारी