ICC World Cup 2023: जब भारत ने इंग्लैंड के प्रभुत्व को दी चुनौती, बदला ट्रेंड; VIDEO

ICC World Cup 2023: वर्ष 1983 में फिर यह दायित्व इंग्लैड का मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने संभाला. हालांकि 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत पहली बार विश्व विजेता बना, तो एशिया में क्रिकेट का कद बढ़ गया.

By ArbindKumar Mishra | April 19, 2024 10:54 AM

ICC World Cup Facts : जब भारत की नाराजगी से बदला ट्रेंड, BCCI ने इंग्लैंड के प्रभुत्व को दी चुनौती

भारत मेजबानी में आईसीसी वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी. इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पांच अक्तूबर से भारत चौथी बार विश्व की मेजबानी करने जा रहा है. हालांकि शुरुआत में विश्व कप 1975 से 1983 तक इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था. बीसीसीआइ की नाराजगी के बाद 1987 में भारत व पाकिस्तान को मेजबानी मिली थी. पहली बार एक दिवसीय विश्व कप (1975) का आयोजन किया गया, तो मेजबानी इंग्लैंड ने की. 1979 में भी इंग्लैंड की मेजबानी में विश्व कप खेला गया. दोनों बार विश्व विजेता वेस्टइंडीज बना. वर्ष 1983 में फिर यह दायित्व इंग्लैड का मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने संभाला. हालांकि 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत पहली बार विश्व विजेता बना, तो एशिया में क्रिकेट का कद बढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version